जब बात सबसे खतरनाक जानवर की आती है तो बाघ, शेर, तेंदुआ और हाथी का नाम सबसे पहले आता है। वहीं पानी में रहने वाले जीवों में मगरमच्छ सबसे खतरनाक होता है। वैसे तो एक छोटी सी चींटी भी हाथी से तांडव करवा सकती है तो वहीं बिल्ली मौसी भी इन जानवरों की हेकड़ी निकालने का दम रखती है। आपको इस बात पर शायद यकीन न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ यही साबित करता है।
बिल्ली ने बाग, मगरमच्छ और भालू से ले टक्कर
ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्ली का खतरनाक अंदाज दिखाया गया है। वीडियो में बिल्ली कई खतरनाक जानवरों से भिड़ती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में बिल्ली सबसे पहले मगरमच्छ से भिड़ती हुई दिख रही है। मगरमच्छ को टक्कर देते वक्त बिल्ली मौसी एक बच्चे के बचाती है। उसी तरह इसी वीडियो में आगे बिल्ली की भिड़ंत बाघ से हो जाती है। वीडियो के उस हिस्से में भी बिल्ली अपने एक बच्चे को बचाती है।
जनसत्ता इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता क्योंकिृ कुछ लोगों ने रिएक्शन देते हुए वीडियो को AI जनरेटेड बताया है। आइए आपको इस वीडियो में बिल्ली के होने वाले हर पंगे के बारे में एक-एक करके बताते हैं।
बिल्ली vs मगरमच्छ
वीडियो के शुरुआत में एक नदी किनारे एक बच्चा बैठा हुआ नजर आ रहा है। तभी एक मगरमच्छ पानी से बाहर आता है और बच्चे को अपना शिकार बनाने के लिए उसकी तरफ बढ़ता है। तभी एक बिल्ली वहां आकर मगरमच्छ से भिड़ जाती है और बच्चे से उसका ध्यान हटा देती है। तब तक एक महिला वहां आकर उस बच्चे को उठा लेती है।
बिल्ली vs भालू
वीडियो के दूसरे भाग में एक भालू एक बच्चे को अपना शिकार बनाने के लिए उसकी तरफ बढ़ता है, लेकिन पहले बच्चे की सुरक्षा कर रही बिल्ली उस भालू पर ऐसा हमला करती है कि भालू को वहां से भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
बिल्ली vs बाघ
वीडियो के तीसरे शॉट में एक बाघ झाड़ियों के पीछे से निकलकर बिल्ली के बच्चे को खाने की कोशिश करता है तभी सीनियर बिल्ली वहां आ जाती है और बाघ को दोबारा झाड़ियों में घुसा देती है। बाघ उस बिल्ली से डरकर उल्टे पांव भाग जाता है।
बिल्ली vs शेर
वीडियो के अगले हिस्से में बिल्ली अपने जानी दुश्मन कुत्ते को बचाने के लिए शेर को टक्कर दे देती है। वीडियो के बाद के हिस्सों में भी बिल्ली और बाघ की टक्कर दिखाई गई है।