UPI, PAYTM और Phone Pay जैसी सुविधाएं आ जाने के बाद कैश का उपयोग लोगों ने कम कर दिया है लेकिन कैश की जरूरत खत्म नहीं है। कैश निकालने के लिए अधिकतर लोग ATM जाते हैं जहां ATM कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन अब आपको ATM कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप कैश भी निकाल सकेंगे।
बिना ATM कार्ड के निकलेगा पैसा
हिताची पेमेंट सर्विसेज ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर व्हाइट लेवल एटीएम के तौर यूपीआई-एटीएम की शुरुआत की है। यूपीआई एटीएम के जरिए लोग बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के कैश निकाल पाएंगे। पांच सितंबर को मुबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में इसका डेमो दिखाया गया।
ऐसे निकाल सकेंगे कैश
बता दें कि इस UPI ATM में कितने पैसे निकालने हैं, इसके सेलेक्ट करने के बाद एक स्कैनर मिलेगा। जिसे आप अपने फोन में मौजूद UPI एप्प से स्कैन कर पिन डालने के बाद अप्रूव कर सकते हैं। UPI एप्प से अप्रूवल मिलने के बाद मशीन से आपको कैश मिल जाएगा। मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में रविसुतंजनी कुमार की ओर से एक वीडियो डेमो शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है।
क्या बोले आनंद महिंद्रा?
उद्योग पति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, “जिस गति से भारत वित्तीय सेवाओं का डिजिटलीकरण कर रहा है और उन्हें कॉर्पोरेट-केंद्रित के बजाय उपभोक्ता-केंद्रित बना रहा है। क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए यह खतरे की घंटी है? मुझे बस यह सुनिश्चित करना है कि मैं अपना सेलफोन गलत जगह पर न रखूं।”
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “यूपीआई एटीएम: फिनटेक का भविष्य यहीं है।” एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वाह ये तो कमाल का है। अब कार्ड साथ लेकर चलने की चिंता भी खत्म, वाकई भारत डिजिटल की दिशा में काफी तेजी से काम कर रहा है।’ मनीष ने लिखा, ‘यह तो बिल्कुल नई दुनिया की तरफ बढ़ता कदम है। UPI से ATM से पैसे निकालना, सचमुच वाकई ही बड़ा इनोवेशन है।’
MyGovIndia के आंकड़े के मुताबिक भारतीय लोगों ने साल 2022 में रिकार्ड 89.5 मिलियन डिजिटल ट्रांजेक्शन्स किए हैं। डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर है। इसके बाद ब्राजील, चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया का नंबर क्रमशः है।