ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा पर महिला टोल कर्मी से मारपीट करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला टोल कर्मी के साथ दबंग महिला ने बदसलूकी की और मारपीट की। वायरल वीडियो में महिला टोलकर्मी के साथ अन्य महिला केबिन में घुसकर बदसलूकी करती दिखाई दे रही है।

टोल पर महिला की दबंगई

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवार महिला टोल कर्मी के केबिन में दाखिल हुई और महिला टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की, धमकाया और बाल खींचकर नीचे गिरा दिया। अब इस मामले को लेकर टोल मैनेजर की ओर से दादरी कोतवाली में महिला के खिलाफ शिकायत दी गई है। घटना सोमवार 17 जुलाई को घटित हुई है।

महिला ने की पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो

बताया गया कि एक महिला और युवक के साथ गाड़ी में सवार होकर टोल पर पहुंचती हैं। खुद को लोकल बताते हुए टोल फ्री करने की बात कही, इस पर टोलकर्मी की तरफ से आईडी मांगी गई। टोल फ्री ना होने पर कार सवार महिला ने टोल कर्मी से बदतमीजी और मारपीट की है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@s_afreen7 यूजर ने लिखा, ‘टोल टैक्स मांगा तो कार सवार महिला ने टोल कर्मी महिला के केबिन में घुस कर बाल पकड़ कर कुर्सी से नीचे पटक दिया। देखते है दबंग महिला पर कार्रवाई होती है या नहीं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसी महिलाओं को टोलकर्मियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘टोल कर्मी महिला इसका ज़बाब दे सकती थी लेकिन कहीं ना कहीं अपने परिवार की सोच रही होगी, अगर मैंने हाथापाई की तो मुझे नौकरी से निकाला जा सकता है या शायद कोई और कारण हो सकता है?’

वहीं वीडियो वायरल होने पर नॉएडा पुलिस ने कहा है कि उपरोक्त प्रकरण में थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया जा चुका है। नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।