पुणे के विमान नगर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं, यहां दूसरी मंजिल की पार्किंग से अचानक एक कार दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई। हादसे के समय वहां मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं। यह वीडियो वाकई काफी चौंकाने वाला है, हादसे के बाद पार्किंग इमारत की सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा गई है। यह घटना रविवार सुबह शुभ गेटवे अपार्टमेंट में हुई।
वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद कार पार्किंग एरिया दिखाई दे रही है जो थोड़ी ही देर बाद दूसरी मंजिल की पार्किंग की दीवार तोड़कर उल्टी दिशा में गिर जाती है। इस हादसे में कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़ा एक सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बच जाता है। हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग घटना की तरफ दौड़कर जाते हैं। वहां मौजूद लोग थोड़ी देर तो शॉक्ड रह जाते हैं। उन्हें इस हादसे पर यकीन नहीं होता है।
लोकमत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने पार्किंग करते समय गलती की थी जिसके बार सेडान दीवार से टकरा गई और फिर दीवार ढह गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इमरजेंसी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए एक्शन लिया।
जिस्ट न्यूज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रविवार सुबह 10 बजे पुणे के विमान नगर में शुभ अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल की पार्किंग से एक कार गलती से रिवर्स गियर में आ गई और नीचे गिर गई। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें कार नीचे जमीन पर गिरती दिख रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फिर कार पार्किंग को लेकर बहस छिड़ गई।
एक यूजर ने कमेंट किया कि “कार पार्किंग की बल्डिंग को कैसे बनाया है, इसकी जांच की जानी चाहि ।” दूसरे ने लिखा “ठीक है लेकिन दीवार कितनी नाजुक थी?? मुझे नहीं लगता कि कार इतनी तेज़ थी। एक तीसरे यूजर ने लिखा, “यह निर्माण गुणवत्ता को दर्शाता है।” “इस तरह के निर्माण के लिए बिल्डर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए, यह कार किसी जिंदा पर गिर सकती है।” इस तरह का हादसा फिर ना हो इसलिए दीवार को मजबूत बनाना होगा और बैरियर लगाना होगा। इस खबर पर आपकी क्या राय है?