पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा दावा किया है। सिद्धू के इस दावे के बाद पूरी कांग्रेस सवालों के घेरे में हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए सिफारिश की गई थी। सिद्धू के लिए जो सिफारिश आई थी, उसे मैंने मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा सिद्धू किसी काम के नहीं है, बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति हैं।

‘मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से आया था संदेश’: कैप्टन ने कहा कि  मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके पास पाकिस्तान से एक संदेश आया जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कैबिनेट में फिर से शामिल करने के लिए कहा। कैप्टन ने बताया कि यह सब तब हुआ, जब उन्होंने सिद्धू पर “अक्षम” होने का आरोप लगाते हुए राज्य कैबिनेट से बाहर कर दिया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की थी सिफारिश?: कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आगे कहा, “मैंने सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया क्योंकि वह एक आदमी अक्षम था। 70 दिनों तक वह एक फाइल तक नहीं बना सके। इसके दो-तीन हफ्ते बाद, मुझे पाकिस्तान से नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कैबिनेट में वापस लेने का संदेश (सिफारिश) मिला और साथ में ये भी कहा गया अगर वह काम नहीं करते हैं तो आप उन्हें हटा सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सन्देश में कहा था ‘पाकिस्तान के पीएम ने सिद्धू को कैबिनेट में लेने को कहा है’।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिस वक्त ये सब बातें कहीं, उस प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रमुख सुखदेव सिंह ढींडसा भी मौजूद थे।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच रिश्तों में कडवाहट जगजाहिर है। ये लड़ाई उस वक्त जगजाहिर हुई, जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया था।

कैप्टन ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद अपनी अलग पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (PLC) बनाई है। कैप्टन बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने जा रही है। कैप्टन ने अपने 22 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।