Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो उठा है। इस वीडियो में एक बछड़ा अपनी खूंटे से बंधी मां (गाय) के लिए ऐसा काम करता है जो इंसानियत और ममता दोनों की मिसाल बन गया।
मां को लाकर दिए भुट्टे
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक गाय खूंटे से बंधी होती है और उसके पास में उसका छोटा बछड़ा घूम रहा होता है। बछड़े के सामने पास में ढेर सारे भुट्टे (कॉर्न) रखे होते हैं। पहले तो वो उन्हें खुद खाता है और फिर उनमें से एक भुट्टा मुंह से उठाता है और धीरे-धीरे अपनी मां के पास ले जाकर उसके मुंह के पास रख देता है।
गाय प्यार से उसे खाती है और बछड़ा बार-बार जाकर भुट्टे लाकर देता है — मानो कह रहा हो, “मां, तुम बस खाओ, बाकी मैं संभाल लूंगा।”यह दृश्य इतना प्यारा और भावनात्मक है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं। वीडियो के अंत में मां और बछड़ा एक-दूसरे के साथ सटकर खड़े नजर आते हैं — मानो एक मौन लेकिन गहरा रिश्ता झलक रहा हो।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और X (Twitter) पर जमकर वायरल हो रहा है। लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स के साथ लोग इस ममतामयी दृश्य की तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर इमोशनल होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “जब आखिरी में इस पूरी श्रृष्टि का लेखा-जोखा होगा तब इंसानों से पहले जानवरों को आगे लिया जाएगा देख लेना, क्योंकि जानवर आज भी अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।”
पहाड़ चढ़ने के दौरान कपल को दिखी रहस्यमयी जगह, सोशल मीडिया पर तस्वीर देख लोगों के उड़े होश
दूसरे यूजर ने कहा, “इनता तो इमोशनल घर वालों ने नहीं किया है, जितना इंस्टाग्राम ने कर दिया है।” तीसरे यूजर ने कहा, “एक उम्र के बाद मां-बाप को पालना हर औलाद का फर्ज है, यह जानवर भी जानते हैं पर इंसान नहीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ईश्वर को जिसका पेट भरना होता है वह उनका पेट भर कर ही रहते हैं।”
कुछ लोगों ने इसे “मदर-चाइल्ड बॉन्ड का सबसे खूबसूरत उदाहरण” बताया है। वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर कहा कि यह तो दिवाली जैसी ही एक भावनात्मक रोशनी फैलाने वाला पल है। बहरहाल, यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि ममता सिर्फ इंसानों में नहीं होती, बल्कि प्रकृति के हर जीव में बसती है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो बिना बोले भी सब कुछ कह देता है।
