दुनिया में आज भी ऐसे लोग हैं, जिनके सहारे इंसानियत बची हुई है। जमाना ऐसा है कि अगर कोई इंसान अच्छा है तो कुछ लोग उसकी नियत पर शक करने लगते हैं, यह सोचने लगते हैं कि आखिर कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है मगर सच यही है कि दुनिया में हर जगह अच्छे और बुरे, दोनों तरह के लोग हैं। लंदन में एक टैक्सी ड्राइवर की अच्छाई इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहानी कुछ ऐसा है कि एक परिवार कैब से कहीं जाता है। वह परिवार जब उस जगह पर पहुंच जाता है तो ड्राइवर को पेमेंट करने की बात कहता है, इस पर ड्राइवर उनसे पैसे लेने से मना कर देता है।
हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हम सभी जानते हैं कि कैब ड्राइवर की रोजी-रोटी कस्टमर से मिलने वाले पैसे पर निर्भर होती है। हालांकि वह पैसे लेने से मना कर देता है। ड्राइवर का रिएक्शन देख परिवार हैरान रह जाता है। कपल अपने बच्चे के साथ कैब में बैठे थे। उन्होंने कहा कि आप पैसे क्यों नहीं लेना चाहते। इस पर ड्राइवर ने जो रिप्लाई दिया वे सुनकर उनका दिल भर आया।
असल में ड्राइवर ने देखा कि उसे सवारी को लंदन के बच्चों के अस्पताल उतारा था। उसे समझ आ गया था कि अपने बीमार बच्चे को माता-पिता कैब में लेकर आए थे। वह बीमार था। वे उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। वे उसका इलाज करा रहे थे। इसलिए उसने पैसे लेने से इनकार कर दिया।
ड्राइवर ने कहा कि यह लंदन का बच्चों का अस्पताल है और मैं लोगों को इस जगह लाने के पैसे नहीं लेता। यहां बच्चों को इलाज होता है। ड्राइवर आगे कपल से कहता है कि आपके पास दो ऑप्शन है, आप पैसे मत दो या ये पैसे बच्चे को दे दो, उसके लिए खिलौने खरीद लो। ड्राइवर की बात सुनकर परिवार हैरान रह जाते हैं, वे कहते हैं कि आप बहुत अच्छे हैं। उनका दिल भर आता है
ड्राइवर ने परिवार के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
ड्राइवर को समझ आ जाता है कि कपल अपने बच्चे का इलाज करा रहे हैं। वह उनसे पैसे नहीं लेता और साथ ही अपना कार्ड उन्हें देकर मदद का हाथ बढ़ाता है। वह कहता है कि अगर कहीं फंस जाओ या मेरी जरूरत पड़े तो मुझे संपर्क करना। इसके बाद कैब ड्राइवर वहां से बिना पैसे लिए चला जाता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इंसानियत की बातें कर रहे हैं। लोग उस कैब ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो को एक्स पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था कि टैक्सी ड्राइवर ने बेटे को बच्चों के अस्पताल ले जाने वाले माता-पिता से पैसे लेने से इनकार कर दिया।” क्लिप में ड्राइवर उस परिवार को बताता है वह बच्चों के अस्पताल ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट में लाने वाले परिवारों से कोई किराया नहीं लेता है।
वीडियो एक्स पर वायरल हो गया है। इसे पांच मिलियन से अधिक बार देखा गया है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ड्राइवर ने ना सिर्फ माता-पिता से किराया नहीं लिया बल्कि दया दिखाकर उन्हें राहत भी दी। ये छोटी-छोटी बातें भी बहुत मायने रखती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह वाकई बहुत खूबसूरत है। नकारात्मक वीडियो के बीच एक सकारात्मक खबर देखकर खुशी हुई।” वहीं एक ने लिखा, ”दुनिया में अभी भी अच्छे लोग हैं!” वैसे इस खबर पर आपकी क्या राय है।
