सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हार्ट अटैक (Heart Attack) के केस के वीडियो तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर से वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पेपर पढ़ते – पढ़ते ही जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। वायरल वीडियो पर लोग दुख जता रहे हैं।
अस्पताल में हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार गारमेंट का बिजनेस करते थे। गुजरात के सूरत में उनका कपड़ों का कारोबार चलता है। वह किसी सामाजिक कार्यक्रम के लिए बाड़मेर पहुंचे थे। जहां उन्हें 5 नवंबर को दांत में कुछ तकलीफ होने लगी, जिसको दिखाने के लिए वह एक क्लीनिक पहुंचे थे। इस दौरान वह वेटिंग रूम में बैठेकर अखबार पढ़ रहे थे, तभी वह अचानक नीचे गिर गए। उनके नीचे गिरते ही कुछ लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने कही ऐसी बात
परिवार की ओर से जानकारी दी गई कि इससे पहले वह बिल्कुल स्वस्थ थे, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। परिवार को अंदेशा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। जानकारी के लिए बता दें कि व्यापारी के दो बेटे और एक बेटी है। वहीं क्लीनिक के डॉक्टर ने दिलीप के विषय में कहा कि वह उनके घर वालों से बात करने के बाद किसी तरह की जानकारी दे पाएंगे।
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्यादातर लोगों ने कहा है कि ऐसा हार्ट अटैक कब रुकेगा? इसके साथ ही लोगों ने भारत सरकार को टैग करते हुए ऐसे मामलों पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा है। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि ऐसे मामले कोरोना के बाद तेजी से बढ़े हैं। दिनेश सिंह नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि ऐसी खबरें आए दिन तेजी से बढ़ रही हैं, यह चिंता का विषय है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सुरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – सरकार इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है?
लगातार वायरल हो रहे ऐसे वीडियो
सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाएं अक्सर ही सामने आ रही हैं। हाल में ही गुजरात से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था। जिसमें गरबा करते एक युवक की अचानक ही हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश में रामलीला का मंचन करते हुए एक कलाकार की मृत्यु हार्टअटैक से हो गई थी।