सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कम उम्र के लोग अचानक हार्ट अटैक के कारण अपनी जान गवां दे रहे हैं। एक ऐसी ही घटना का वीडियो गुजरात के आणंद जिले से सामने आई है। जहां 21 वर्षीय युवक गरबा खेलते हुए जमीन पर गिर पड़ता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
गरबा करते वक्त आया हार्ट अटैक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीरेंद्र सिंह राजपूत नाम का एक लड़का गरबा कर रहा था, इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि गिरने के बाद ही युवक की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गरबा खेलते हुए थोड़ा असहज दिखाई दे रहा है और कुछ सेकंड बाद ही जमीन पर गिर जाता है।
यूपी में भी हुई एक ऐसी घटना
इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भी हुई। जहां पर नवरात्रि के मौके पर हो रहे एक कार्यक्रम में हनुमान की भूमिका निभा रहे कलाकार की मौत लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हनुमान का रूप धरे राम स्वरूप पंडाल के पास रखिए टेबल पर चढ़कर परफॉर्म कर रहे हैं। जिसके बाद वह अचानक रुकते हैं और कुछ ही देर में जमीन पर आ जाते हैं। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो जाती है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इन दोनों घटनाओं का वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा कि ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, अध्ययन करने की जरूरत है। रवि सिसोदिया नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – जल्द ही वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विभाग को इस विषय पर गंभीरता से सोचना चाहिए। कहीं वैक्सीन का साइड इफेक्ट तो नहीं है? असलम नाम के एक यूजर ने लिखते हैं – आखिर हो क्या रहा है? इस बारे में सरकार को जल्द से जल्द कुछ सोचने की जरूरत है, वरना बहुत सारे लोग अपनी जान गंवा बैठेंगे।
अनुभा त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि सीपीआर देना हर किसी को सीख लेना चाहिए क्योंकि कब किसको जरुरत पड़ जाए पता नहीं चलता है। हरि सिंह यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ऐसी घटना का चौथा वीडियो मेरे सामने आया है, यह अत्यंत चिंतनीय है। चिकित्सा एक्सपर्ट से इस मामले पर विचार-विमर्श और राय प्राप्त करने की जरूरत है। कुलदीप नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आजकल ऐसा क्यों हो रहा है? सरकार को इस पर कोई एक्शन लेना चाहिए।