उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है। वैसे चोरी की घटनाएं तो आम हो चुकी हैं लेकिन बरेली में चोरों ने प्रशासन को चुनौती देते हुए रोडवेज की बस को ही चुरा लिया। बस चोरी होने की जानकारी सामने आते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया। हालांकि बस को कुछ दूरी से बरामद कर लिया गया। बस की इस चोरी पर अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में तंज कसा है।
बरेली में चोरी हो गई सरकारी बस
बताया जा रहा है कि परिचालक की लापरवाही से बस चोरी हुई। आनन-फानन में मुकदमा भी लिखा गया है। विभागीय कार्रवाई करते हुए बस परिचालक को हटा दिया गया है और अब जांच की जा रही है कि बस आखिरकार स्टॉप से निकली कैसे? इस पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “एक दिन बुलडोज़र भी गायब हो जाएगा”। गौरव पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि पहले हाथी की मूर्ति अब बस चोरी… यूपी बदल रहा है। मनीषानंद मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि बुलडोजर ने आपको गायब कर दिया, कभी इस पर सोचा। थोड़ा शर्म करिए अखिलेश जी अन्यथा आपका कहीं पता नहीं लगेगा।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
आशुतोष सेंगर ने लिखा कि और जनता बुलडोजर के ड्राइवर आदित्यनाथ जी को सस्पेंड कर देगी! अंशुमान सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ उत्तर प्रदेश मे ही संभव है कि सरकारी बस ही चोरी हो गई, यहां नहीं गए क्या मंत्री जी अपनी कैमरा मंडली लेकर! मनीष सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि जब बाबा के राज्य में बाबा ही सुरक्षित नहीं है तो फिर साईकिल,बस और बुलडोजर क्या खाक सुरक्षित रहेंगे।
बता दें कि बरेली से चोरी हुई बस को शहर से लगभग 40 किमी दूर दातागंज से लावारिस अवस्था में बरामद कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त को दिल्ली से चलकर रात 10 बजे पुराना बस स्टेशन बरेली पहुंची थी। नियमानुसार ये बस वर्कशॉप पर पहुंचनी थी, लेकिन ड्राइवर ने पुराने बस स्टेशन पर ही छोड़ दी और रात में बस चोरी हो गई। इसके बाद बस के लावारिस स्थिति में मिलने की सूचना मिली। बरेली से अधिकारी पहुंचे और बस लेकर वापस आये।