उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती, प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई हैं। लगातार बैठकों का दौर जारी है और मायावती उपचुनाव से जुड़े कई फैसले ले रही हैं। मायावती के एक्शन में आने और लगातार बैठक करने पर सपा नेता ने तंज कसा है।

सपा नेता आईपी सिंह ने मायावती के बैठक की खबर पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘बसपा तो शोले फिल्म के जेलर वाली पार्टी हो गई है। न आगे कोई रह गया न पीछे कोई बचा।’ मायावती की बैठक और फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मायावती जी ने BSP को टाइटैनिक जहाज की तरह डुबो दिया है। अब टाइटैनिक को वापस बाहर निकालकर मंजिल तक पहुंचाना संभव नहीं है। बेहतर है कि नए जहाज और नए कैप्टन के साथ आगे बढ़ा जाए।’

दुर्गा प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब बसपा के वोटर आपकी कार्यप्रणाली से टूट चुके हैं। आप अपने निजी स्वार्थ के लिए भाजपा का साथ देकर ठीक नहीं की हैं।’ अरविंद कुमार ने लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा पदाधिकारी नहीं जो जमीनी स्तर पर काम कर रहा हो, जो भी वोट प्रतिशत मिलता है, आपको कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही मिलता है। आप इस पर ध्यान दें।’

नरेश सिंह ने लिखा कि ‘बहन जी आपको हर विधान सभा का दौरा कर वहां के कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए, अन्यथा परिणाम वही होंगे। बहन जी अगर चुनाव जीतना है तो पार्टी कार्यालय को छोडकर आम जनता के बीच आना होगा।’ डॉ. शैलेंद्र ने लिखा कि ‘BSP को समाप्त करने में बहन जी के योगदान को बहुजन समाज याद रखेगा।’

बता दें कि पिछले कई चुनावों में बसपा की हालत बद से बदतर होती चली गई है। हालत तो यह हो गई है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा एक सीट जीत पाई है। ऐसे में धरातल पर पहुंच चुकी बसपा को एक बार फिर से खड़ा करना चुनौतीपूर्ण काम है। देखने वाली बात होगी कि उपचुनाव से पहले सक्रिय हुई मायावती के फैसले का क्या असर देखने को मिलता है। साल 2024 में आम चुनाव भी होने वाले हैं।