अखिलेश यादव से चल रहे मनमुटाव के बीच सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ओपी राजभर का कहना है कि वह अखिलेश यादव के साथ रहना चाहते हैं। किसी और के पास तभी वह जाएंगे जब अखिलेश यादव उन्हें तलाक दे देंगे। अब ओपी राजभर ने खुद को और अखिलेश यादव को भी बी टीम बता दिया है।
‘जब तक अखिलेश तलाक नहीं देंगे तब तक…’
मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि ‘देश गठबंधन से जूझ रहा है। देश की सरकार ही गठबंधन से चल रही है। देश में 50 दलों को मिलाकर मोदी जी सरकार चला रहे हैं। योगी जी, नितीश जी लगभग हर जगह गठबंधन की ही सरकार चल रही है। सपा से अलग होने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि ‘जब अखिलेश यादव तलाक दे देंगे तो हम उनसे अलग हो जायेंगे।’
‘जो सियासत में है वो सब समझ रहा है’
भाजपा की जीत पर ओपी राजभर ने कहा कि ‘लोग बार बार भाजपा की सरकार क्यों बना रहे हैं? क्योंकि उन्हें ना तो मुद्रा दिखाई दे रहा है ना ही उन्हें विदेश नीति दिखाई दे रही है। 60 फीसदी लोगों के पास शिक्षा, स्वस्थ्य नहीं पहुंचा है लेकिन वो सोच रहे हैं कि कम से कम पांच किलो राशन तो पहुंच रहा है। दिक्कत उन्हें दिखाई दे रही है जो सियासत में हैं, वहीं सब समझ रहे हैं।’
बसपा को भाजपा की टीम कहने पर क्या बोले ओपी राजभर?
बसपा को भाजपा की बी टीम कहे जाने पर ओपी राजभर ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी बी टीम नहीं है क्या ? कांग्रेस बी टीम नहीं है क्या? हम भी तो बी टीम ही हैं। जो जीत गया वो A टीम है और जो हार गया वो बी टीम है।’ 2024 चुनाव को लेकर जब राजभर से रणनीति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘देखिए, खांसी आनी है सुबह तो मुंह रात को ही खोल लें क्या?’
बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर में हुई लोकसभा उपचुनाव में सपा गठबंधन को मिली हार पर ओपी राजभर ने भड़कते हुए कहा था कि अखिलेश यादव AC कमरे से बाहर नहीं निकलें। यही वजह की हमें हार का सामना करना पड़ा। ओपी राजभर के बयान पर जब अखिलेश यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘जिसको जहां जाना जाए, सपा अपने पथ पर चलती रहेगी।’ अब ओपी राजभर का कहना है कि अखिलेश यादव जब तक तलाक नहीं देंगे तब तक हम गठबंधन का हिस्सा रहेंगे।