BSF Jawans Dance: साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर-2’ (Border 2) को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है। फिल्म की टीम हाल ही में एक ग्रैंड सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंची, लेकिन महफिल फिल्म के सितारों ने नहीं बल्कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने लूटी। जवानों ने फिल्म के गाने पर ऐसा पावर-पैक डांस किया कि वहां मौजूद हर शख्स तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।
सरहद के रक्षकों का शानदार जोश
अक्सर बंदूकें थामे सीमा की चौकसी करने वाले जवानों का एक अलग ही अंदाज इस इवेंट में नजर आया। वर्दी में सजे BSF के जवानों ने जब ‘बॉर्डर-2’ के नए ट्रैक “घर कब आओगे” पर थिरकना शुरू किया, तो उनका तालमेल और एनर्जी किसी पेशेवर डांसर से कम नहीं थी। वीडियो में जवानों के चेहरे पर मुस्कान और उनके स्टेप्स में देशभक्ति का जज्बा साफ दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। लोग फिल्म के कलाकारों से ज्यादा जवानों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “इन जवानों को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये रील नहीं रियल लाइफ हीरो हैं।” दूसरे यूजर का कमेंट था: “बॉर्डर-2 का इससे बेहतर प्रमोशन नहीं हो सकता था, जय हिंद!”
यहां देखें वायरल वीडियो –
आपको बता दें कि ‘बॉर्डर-2’ की कहानी एक बार फिर भारतीय सेना के अदम्य साहस पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म के गानों को लेकर पहले ही काफी हाइप बना हुआ है, और जवानों के इस डांस ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुँचा दिया है।
गौरतलब है कि BSF जवान के डांस का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल के एक जवान का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा था। वीडियो में जवान बॉलीवुड के ‘डांसिंग किंग’ गोविंदा के सुपरहिट गाने पर ऐसा थिरका कि देखने वाले देखते रह गए। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
