बहन की शादी में हर भाई की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी बहना को अच्छे से अच्छा गिफ्ट दे। या फिर शादी में कुछ तो ऐसा करे जिसे सभी याद रखें। भाई और बहन के बीच का रिश्ता ही ऐसा होता है जो बचपन के झगड़ों के साथ जवानी में जिम्मेदारियों तक जाता है। बहन और भाई के खूबसूरत और प्यारे से रिश्ते का एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी में ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि दुल्हन की आंखों से तो आंसू ही नहीं रूके।

BMW कार देख भावुक हुई बहना

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी के दिन एक बिल्कुल नई BMW 2-सीरीज़ सेडान कार गिफ्ट की। इस सरप्राइज गिफ्ट का बहन को पहले बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। शादी वाले दिन यह गाड़ी जब बहन को हैंडओवर की गई तो वह पहले तो खुशी से चिल्ला उठी और उसके बाद भाई के गले लगकर भावुक हो गई। इस पल को देख परिवार के सभी लोग भावुक हो गए यहां तक कि शादी में आए मेहमानों को भी यह मूमेंट दिल को छू गया।

‘मैं खूब कमा लूंगा तू चिंता मत कर’, डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही बेटी को पिता ने रात में 2 बजे किया मोटिवेट, भावुक कर देगा वायरल वीडियो

कुछ ऐसे दिया गया BMW का सरप्राइज गिफ्ट

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो दुल्हन के एक छोटे क्लिप से शुरू होता है जिसमें वह कह रही है कि उसके भाई ने इतने सालों में उसे कुछ भी गिफ्ट नहीं किया है। इसके बाद वीडियो के अगले शॉट में उसका भाई कहता है कि आज तक कोई गिफ्ट नहीं दिया, लेकिन आज गिफ्ट देने जा रहा हूं। इसके बाद क्लिक में शादी का शॉट आता है जहां दुल्हन और उसका पति एक फोल्ड होने वाले बॉक्स के सामने खड़े हैं और दुल्हन बॉक्स का रिबन खोलती है। इसके बाद बड़ा सरप्राइज़ सामने आता है। एक BMW 2-सीरीज़ सेडान पूरी तरह से लाल कपड़े से ढकी हुई थी और उसके चारों ओर गुब्बारे थे।

गिफ्ट में दी गई कार की कीमत थी 55 लाख

वीडियो में दिख रही कार BMW 220i Gran Coupe M Sport Pro है। यह खास मॉडल अब बंद हो गया है और इसकी जगह नए 218i वेरिएंट आ गए हैं। हालांकि, जब यह कार उपलब्ध थी तो इसकी कीमत 55 लाख रुपये थी। यह खास मॉडल सबसे सस्ती BMW सेडान है और इसमें कूप जैसी अनोखी रूफलाइन है और इस सेडान की सबसे खास बात फ्रेमलेस खिड़कियां हैं।

कार के लिए नहीं था बजट तो दूल्हे के दोस्तों ने 30 ई रिक्शा का कर दिया इंतजाम, सादगी और सहयोग की मिसाल बनी यह शादी

वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन

वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर Deoshri & Mayank नाम के अकाउंट से 28 नवंबर को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक व्यूज (16 मिलियन) मिल चुके हैं। 10 लाख से अधिक पर यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है जबकि 5.5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा है कि दूसरी भाषा में इस गिफ्ट को दहेज कहते हैं। वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि मेरा भाई इस वीडियो को AI बोल रहा है। एक और यूजर ने लिखा है कि जीजा की खुशी तो देखते ही बनती है।

यहां देखें वायरल वीडियो