पहलवानों से यौन शोषण मामले में कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने अपने आरोप पत्र में स्वीकार किया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया, उन्हें गलत तरीके से छुआ और पीछा किया, डराया-धमकाया। इस पर सांसद बृजभूषण शरण की प्रतिक्रिया लेने पहुंची पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया।

महिला पत्रकार पर भड़क गये भाजपा सांसद

सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार और सांसद बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला पत्रकार सांसद से दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र पर सवाल पूछती नजर आ रही है। सवालों को सुनते ही सांसद भड़क गए। उन्होंने बदसलूकी की और माइक को भी तोड़ने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की टिप्पणी

कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया, ‘BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए। एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया। नरेंद्र मोदी जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे?’ रुचिरा चतुर्वेदी ने लिखा, ‘यौन उत्पीड़न के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण सिंह का घमंड देखिए। कहां से आ रही है ये अकड़? किसका संरक्षण है इन्हें? मोदी जी क्यों चुप हैं?’

चंदन शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उनकी मर्जी है कि वह जवाब देंगे या नहीं देंगे, आप माइक को उनके मुंह में नहीं घुसा सकते, बार-बार दिख रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह जवाब नहीं देना चाहते हैं फिर भी यह उनके साथ बदतमीजी कर रही और बार-बार उन्हें प्रोवोक कर रही है।’ @Shubham_fd ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सवाल तो यह भी है कि जब वह जवाब नहीं देना चाह रहे थे तो रिपोर्टर उनके साथ क्यों जबरदस्ती कर रही थी।’

दिल्ली पुलिस का कहना है कि बृजभूषण सिंह के आरोप पत्र को उसने विभिन्न पहलवानों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों आदि के पूछताछ के आधार पर तैयार किया है। उसने अदालत को कुछ गवाहों के नाम भी सुझाए हैं, जिनसे पूछताछ की जा सकती है। हालांकि इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पत्रकार के साथ बदलसूकी का वीडियो वायरल है।