आखिरी बार मिलना है उससे… हां यही जगह है, वो रहा। सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। जो लाल जोड़े में दुल्हन की तरह तैयार हुई है। उसका दोस्त कह रहा है कि इस लड़की के दो घंटे में फेरे होने वाले हैं और यह अपने प्रेमी से आखिरी बार मिलने आई है। लड़की कार से उतरती है और फिर भागते हुए सामने दिख रहे उसके कथित प्रेमी के पास दौड़कर जाती है और फिर दोनों गले लग जाते हैं।

इसके बाद लड़का चुपचाप उसे देखता और फिर वह बाय बोलकर रोते हुए लौट आती है। लड़की का दोस्त कहता है उसे आखिरी बार देख तो ले वह कहती है मत कर यार वरना मैं शादी नहीं कर पाउंगी। देखने में यह फिल्मी सीन लग रहा है मगर आज भी ऐसी कहानियां सामने आती हैं जहां लोग सामने की वाले की खुशी के लिए उसे जाने देते हैं, उनके लिए प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं होता।

दुल्हन को कहते हुए सुना जा सकता है कि एक आखिरी बार उससे मिलना चाहती हूं… दुल्हन का जो कथित तौर पर अपनी शादी से केवल दो घंटे पहले अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। अब इस दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सुर्ख लाल रंग के लहंगे में सजी-धजी दुल्हन जिसका नाम श्रेया बताया गया है, कार पर सवार अपने दोस्त संग प्रेमी से मिलने पहुंच जाती है, जो सड़क पर उसका इंतजार कर रहा होता है।

सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा वीडियो

वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है में दिखाया गया है कि लोकेशन ट्रैक करती हुई एक दुल्हन कार की खिड़की से बाहर झांक रही है। तभी ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका एक दोस्त उसे कहता है कि सड़क की उस ओर उसका प्रेमी खड़ा है। कार रुकने के बाद दुल्हन उतरती है और अपने प्रेमी से एक आखिरी बार मिलने को भागती है।

वीडियो में दिखाया गया है कि वो कुछ पल के लिए प्रेमी से बात करती और फिर उसके गले लगकर रोने लगती है और फिर वो रोते हुए ही कार में आकर वापस बैठ जाती है। इस दौरान कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका दोस्त बताता है कि वो फैमिली की प्रेशर की वजह से अपने प्रेमी से शादी नहीं कर पा रही है लेकिन उसकी जिद थी कि शादी के पहले वो एक लास्ट बार अपने प्रेमी से मिलना चाहती है।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि प्रेमी से मिलकर लौटते वक्त उसकी आंखों में आंसू हैं, वो रो रही है। साथ ही एक और बार प्रेमी को पलट कर देख लेने की दोस्त के रिक्वेस्ट पर वो कहती है कि ऐसा मत कर, अगर और ज्यादा देखा-सुना तो वो शादी नहीं कर पाएगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।

अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई भी आपको बता देते हैं, हो सकता है कि रियल लाइफ में लोग इस स्थिति का सामना करते हों मगर यह वीडियो स्क्रिप्टेडट है।

कुछ यूजर्स ने प्रेमी जोड़े के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जबकि कुछ ने दुल्हन के इस कदम को गलत बताया है, साथ ही उसके होने वाले दूल्हे के लिए हाल ही में हुई घटनाओं को याद करके चिंता व्यक्त की है। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े किए और इसे स्क्रिप्टेट बताया। हालांकि कई लोगों ने कहा कि यह भले की बनाई हुई वीडियो है मगर ऐसा कई लड़कों को झेलना पड़ता है। इससे पता चलता है कि प्यार बस पाने का नाम नहीं।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा – यह प्यार नहीं है, यह गलत है… अगर तुम उससे प्यार करती तो उससे शादी करती। दूसरे यूजर ने कहा– देखो, मुझे इसके लिए नफरत मिलेगी…..लेकिन अपने दिल की सुनो।

क्या है वायरल वीडियो का सच-

यह वीडियो 17 दिसंबर को चलते फिरते अकाउंट से पोस्ट किया गया है। करीब 40 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं। बताया जा रहा है कि कंटेट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम के लिए यह वीडियो बनाया है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और सच्चाई से इसका कोई वास्ता नहीं है। बाकी यह वीडियो सच से मिलता जुलता है, जहां कई प्रेमी सामने वाले की खुशी के लिए उसे जाने देते हैं क्योंकि हर प्यार मुकम्मल नहीं होता है। कुछ कहानियां अधूरी होकर ही पूरी होती हैं।