Sister Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन और उसकी बहन के बीच हुई हल्की-फुल्की नोकझोंक ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है। वीडियो की टैगलाइन — “बहनें कहीं भी लड़ सकती हैं…” बिल्कुल सही बैठती है, क्योंकि इस बार बहस किसी घर या कमरे में नहीं, बल्कि सीधा जयमाला के स्टेज पर हो रही थी!
स्टेज पर बहस करती दिखी बहनें
वीडियो में दिखता है कि दुल्हन खूबसूरती से सजी-धजी स्टेज पर अपने दूल्हे संग बैठी है और जयमाला की रस्म के बाद फोटो खिंचवाने का सिलसिला चल रहा है। मेहमानों की भीड़, कैमरों की फ्लैश, दूल्हा साइड में मुस्कुराता हुआ—सारा माहौल शादी वाला। तभी अचानक दुल्हन की बहन भी फोटो क्लिक कराने आती है और दोनों के बीच मजेदार “बहन वाली” बहस शुरू हो जाती है।
दुल्हन पहले धीरे से कुछ कहती है, बहन जवाब देती है, फिर बहस तेज हो जाती है और हाथ के इशारे, एक्सप्रेशन और छोटी-सी खीझ वीडियो को और मजेदार बना देते हैं। दूल्हा भी बीच से झांककर समझने की कोशिश करता है कि आखिर चल क्या रहा है, लेकिन फिर खुद ही हल्का-सा हंस देता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सच में, दुनिया की सबसे प्यारी दुश्मन बहन ही होती है!” एक अन्य ने कहा, *“लगता है दुल्हन को यह लग रहा है कि शादी तो उसकी है पर ज्यादा सुंदर उसकी बहन लग रही है।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
कुछ यूजर्स ने तो इसे हर बहन की कहानी बताया। एक ने लिखा, “बहनें शादी में भले दुल्हन बन जाएं, पर तकरार वाली आदत नहीं जाती।”
वीडियो इसलिए भी इतना लोकप्रिय हो गया, क्योंकि यह पूरी तरह रिलेटेबल है। हर भाई-बहन या बहन-बहन की जिंदगी में ऐसा एक-दो पल जरूर होता है जब किसी खास मौके पर भी छोटी-छोटी बातें बड़ी बहस बन जाती हैं। लेकिन इन झगड़ों में भी प्यार, अपनापन और गहरा रिश्ता छुपा होता है।
नेटिजेंस का यही कहना है कि ये अनमोल पल ही शादी के यादगार पल बन जाते हैं। और सच कहें, तो दुल्हन और उसकी बहन की यह बहस लोगों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गई है – क्योंकि यह सीन सिर्फ बहनों का ही हो सकता है!
