Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। यही वजह है कि पोस्ट किए जाने के कुछ ही समय बाद यह वायरल हो जाते हैं। शादी से जुड़े यह वीडियो कभी यूजर्स को हंसाते हैं, कभी हैरान करते हैं तो कभी इमोशनल। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दूल्हे की मदद के लिए आए दादा-जी
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर dil_ki__baaaten नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि बांगला रीति-रिवाज से एक शादी हो रही है। सिंदूरदान की रस्म होने को है। इसी बीच दूल्हे की मदद के लिए दादा-जी आ जाते हैं। हालांकि, दुल्हन को यह बात अच्छी नहीं लगती है।
यह भी पढ़ें – शादी के बीच मंगलसूत्र पहनाने से पहले दूल्हे ने दुल्हन से पूछा ऐसा सवाल, इमोशनल होकर लगी रोने, लड़के ने जीत लिया सबका दिल
वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला है। तभी उसकी मदद के लिए दादा-जी आ जाते हैं और उसका हाथ पकड़कर दुल्हन की मांग में सिंदूर भरवाने की कोशिश करते हैं। लेकिन दुल्हनिया को यह हरकत रास नहीं आती और वो दादा-जी ऐसा करने से रोक देती है। वो कहती है कि उसका मांग दूल्हा अपनी हाथों से बिना किसी की मदद के भरेगा।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर “अभी दादाजी से शादी हो गई होती” कैप्शन के साथ शेयर किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को उन्होंने मजेदार कमेंट से भर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने जमकर मौज लिया है।
यह भी पढ़ें – आगरा में डांस कर रही महिलाएं जश्न में डूबी थीं, स्पीड में आई कार और रौंदकर चली गई, मातम में बदलीं खुशियां, देखें Video Viral
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह जो बगल में मुकुट पहन कर बैठा है दूल्हा, वो वहां क्या कर रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दुल्हन समझदार निकली, सही समय पर सही निर्णय ले लिया।” तीसरे यूजर ने कहा, “दादा-जी को हर बात में घुसना है। बच गई बेचारी दुल्हन।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बेचारा पति बहुत भोला है उसको तो सिन्दूर से मांग भरना भी नहीं आता।”