सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सभी लोग दंग हैं। लोगों का कहना है कि दूल्हे का नजर उतारना तो देखा था मगर ये कौन सी रस्म है भाई। कई लोगों का कहना है कि बीवी हो तो ऐसी तो वहीं कुछ का कहना है कि नजर उतारना तो देखा था लेकिन पैसे घुमा के फेंकना पहली बार देखा ….। यह वीडियो तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है हालांकि कई ने इस तरह के व्यवहार पर भी सवाल उठा दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात आती है, हर तरफ रौनक है। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर वरमाला के लिए खड़े हैं। इसी बीच दुल्हन ने ऐसा काम किया कि सभी लोग हैरान रह गए। सबसे पहली बात कि दुल्हन ने अचानक कमर से नोटों की गड्डी निकालती जिसे वह लंहगे की मदद से छिपा कर रखी होती है, फिर दूल्हे के चारों तरफ घुमाती है और फिर पैसों को उड़ा देती है। जिसे लूटने के लिए स्टेज के नीचे बच्चे टूट पड़े। रिश्तेदार भी यह देख कर दंग रह गए। कई ने कहा कि वाह क्या बीवी है तो कई ने कहा कि दबंग है दुल्हन।
एक ने लिखा है, लोग समझते नहीं ये लक्ष्मी मां का अपमान कर रहे। नज़र उतारने का रिवाज है पर उन पैसों को इज़्ज़त से रखा जाता है ना की हवा में उड़ाते। दूसरे ने लिखा, दोगली मानसिकता ज़्यादा है यहां क्योंकि ख़ुद के हाथ से पैसा गिर जाए, एक नोट गिर जाए तो दो बार माथे के लगाएंगे। और वैसे गड्डियां नोटों की उड़ाते हैं। एक अन्य ने लिखा, नजर उतार कर पैसे किसी को दे दिए जाते है या उड़ा दिए जाते है लेकिन कोई लड़की शादी के टाइम नजर उतारते पहली बार देखा है।
एक अन्य ने लिखा कि शायद किसी राज्य का क्षेत्र की रिवाज हो, नौटंकी नहीं कह सकते है इसे। तीसरे ने लिखा, दूल्हा पसंद का मिल गया शायद इसलिए खुशियों मे पैसे उड़ रहे हैं। एक अन्य ने कहा, मेरे इधर ई सब रिवाज नहीं है, लेकिन ये कैमरामैन वाला सब जो ना करवाए। दूल्हा-दुल्हन संग स्टेज पर खड़ी महिला ने हवा में दागी पांच गोलियां, बिहार की पिस्टल वाली भाभी का Viral Video देख इंटरनेट की पब्लिक दंग
आप भी देखिए यह वायरल वीडियो-
