हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस लगातर लोगों को आगाह करती है, पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई भी करती है। इसके बावजूद में लगातार हर्ष फायरिंग से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन शादी के जोड़े में फायरिंग करती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और अब दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का बताया जा रहा है, जहां एक गेस्ट हाउस में शादी के दौरान स्टेज पर बैठकर दुल्हन की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस ने कहा है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के तमाम कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@skattri12 यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकतों से क्या हासिल होगा! @_SatiishKumar यूजर ने लिखा कि काफ़ी डेरिंग है, दहेज़ में मुक़दमा लेकर ससुराल जाएगी। @gopalsinghrjpm यूजर ने लिखा कि वाह जी वाह! पापा की परी ने तो मौज कर दी है। एक यूजर ने लिखा कि बेचारा दूल्हा तो डरा हुआ है, ना जाने अब उसके साथ आगे क्या होगा? @ankitsharmagzb यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगता है अब महिला सशक्तिकरण पर नहीं भविष्य में पुरुष सशक्तिकरण पर बल दिया जाएगा।
@_ShivamBhatt यूजर ने लिखा कि म्हारी छोरियां छोरो से कम हैं के? हाथरस में जयमाल के बाद स्टेज पर बैठी दुल्हन ने एक सांस में की 4 राउंड फायरिंग। बगल में बैठे दूल्हे की जान सूख गई। @ajaychauhan41 यूजर ने लिखा कि अभी तक शादी विवाह में घर परिवार के लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग देखी जाती थी पर इस मामले मे स्टेज पर बैठी हुई दुल्हन आसमान की ओर धड़ाधड़ चार फायर कर ससुराल पक्ष को संदेश दे रही है। @ArvindSinghUp यूजर ने लिखा कि नारी सशक्तिकरण क्षितिज को छूता हुआ।
वहीं हाथरस पुलिस की तरफ से वायरल वीडियो पर कहा गया है कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। वायरल वीडियो पर लोग दुल्हन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
