सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कुछ वीडियो आपको खुद कर देते हैं लेकिन कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर आप अपना गुस्सा नहीं कंट्रोल कर पाते। महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मालिक अपनी नौकरानी को पीटता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक महिला की बहुत बुरी तरीके से पिटाई कर रहा है। नौकरानी अपने आप को बचाने की कोशिश करती है लेकिन मालिक उसे लगातार पीटता रहता है। इस बीच आसपास के कुछ लोग आकर मालिक को रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन वह रुकता नहीं है।
अनुराग चड्ढा नाम के टि्वटर हैंडल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई कि साफ सफाई करने वाली एक महिला ने अपने मालिक से पिछले 3 महीने की सैलरी मांगी थी। सैलरी देने के बजाय मालिक ने नौकरानी की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हुए अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
@Narendr25121989 नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? @sendipto नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके उनके साथ भी ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए। @CleanGGN नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कोई कार्यवाही नही होगी। इन सबका कोई इलाज नहीं है प्रशासन के पास। @anshpatrkaar नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि झाड़ू से इस कामवाली ने मारा है पहले, दोनों तरफ़ देखना चाहिए।
@ayusnl60 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इस वीडियो को शुरू से दिखाना चाहिए तभी सच्चाई स्पष्ट होगी। @AnilSha58782942 नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि महिला आयोग स्वतः संज्ञान ले कर कोई कार्यवाही करेगा? @Probasibangali नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- ऐसे लोगों को कुछ समझ नहीं आता? अरे भाई, महिलाओं का सम्मान करना सीख लो जरा।