Bride Groom Viral Video: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। हालांकि, सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वेडिंग वीडियो वायरल हो ही जाता है। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में मंडप में बैठी दुल्हनिया शादी के बीच में ही नींद में झपकी लेती नजर आती है और फिर दूल्हा कोहनी मारकर उसे जगा देता है।
सो रही दुल्हन को जगाता है दूल्हा
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर success_life_partner नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में चल रही होती हैं। पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं, परिवार वाले आसपास बैठे हैं, तभी घूंघट ओढ़कर बैठी दुल्हन सिर झुकाकर नींद में खो जाती है। हालांकि, कुछ सेकंड बाद दूल्हा मुस्कुराते हुए उसे कोहनी से हल्का-सा धक्का देता है और दुल्हन तुरंत चौंककर उठ जाती है। फिर कुछ ही पलों बाद वो उसी तरह सिर झुका लेती है।
यह नजारा इतना प्यारा और मजेदार है कि लोग वीडियो देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अच्छा ही है ज्यादा लड़ाई झगड़े नहीं करेगी, सोती रहेगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “शायद वो सो नहीं रही, रो रही है।” तीसरे यूजर ने कहा, “एक बार जगाने के बाद फिर से सो गई, ये कैसी नींद है भाई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं भी अपनी शादी के दिन ऐसे ही सो जाऊंगी।”
कुछ लोगों ने इसे “रियल रिलेशनशिप गोल्स” तक कह डाला — जहां दूल्हा भी मुस्कुराकर पत्नी को जगाता है, बिना किसी झुंझलाहट के। वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। यह साबित करता है कि भारतीय शादियों में ड्रामा, प्यार और मस्ती – तीनों की कोई कमी नहीं होती।