Desi Jugaad for fire in Winter Viral Video: सर्दी का मौसम आते ही ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नज़र आते हैं। कोई अलाव जलाता है तो कोई रजाई में घुसकर चाय की चुस्की लेता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लड़कों ने ठंड से बचने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ निकाला है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता अपनी हंसी नहीं रोक पा रही।

देसी दिमाग का कमाल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के खुले मैदान में बैठे हुए हैं और आग जलाने के लिए उन्होंने एक बेहद खुराफ़ाती तरीका अपनाया है। बिना किसी महंगे साधन के, उपलब्ध चीज़ों का इस्तेमाल कर उन्होंने ऐसा इंतज़ाम कर लिया कि ठंड भी दूर और मज़ा भी पूरा। यही वजह है कि लोग इस जुगाड़ को देखकर हैरान भी हैं और खुश भी।

रफ्तार के बीच हुआ प्यार का इजहार! बाइकर ने दोस्तों के संग रचा ऐसा ‘इमोशनल’ ड्रामा, Video देख आप भी कहेंगे- ‘किस्मत वाली है’

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का खुले मैदान में आग जलाने के लिए लकड़ियाँ समेट कर बैठा है, जबकि दूसरा लड़का पैन मसाला के खाली रैपर से बाइक की पेट्रोल टंकी से पेट्रोल निकालने का जुगाड़ तैयार करता है। वो पैकेट के पीछे पतली डंडी बाँध देता है और फिर उसे टंकी में डुबो कर पेट्रोल निकाल लेता है।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि शख़्स उसी पेट्रोल को लकड़ियों पर छिड़कता है और आग जला लेता है। जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुआ, वैसे ही लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

  • एक यूजर ने लिखा, “ये तो बीरबल के सच्चे चेले हैं!”
  • दूसरे ने कहा, “जब देसी दिमाग चलता है, तो इंजीनियर भी फेल!”
  • वहीं किसी ने मज़ाक में लिखा, “ISRO को ऐसे टैलेंट की ज़रूरत है।”

क्या पुण्य मिलेगा… गंगा मैया को चढ़ाया कई लीटर दूध, पास खड़ी गरीब बच्चियों को दुत्कारा; वीडियो देख उबल पड़ा सोशल मीडिया

ग़ौरतलब है की भारत में जुगाड़ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक सोच है। मुश्किल हालात में आसान और सस्ता समाधान निकालना हमारी खासियत रही है। यही वजह है कि ऐसे वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं।

अगर आपने अभी तक यह वायरल वीडियो नहीं देखा है, तो यकीन मानिए आप कुछ मज़ेदार मिस कर रहे हैं। यह वीडियो न सिर्फ हंसाता है, बल्कि देसी अक्ल की तारीफ करने पर भी मजबूर कर देता है।