राजस्थान के जयपुर से दिल का दुखाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, यहां बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया था। एक लड़का वहां से जा रहा था कि उसकी जेब से मोबाइल पानी में गिर गया। इसक बाद वह गंदे पानी में घंटों तक मोबाइल खोजता रहा मगर काफी समय बाद भी उसका फोन नहीं मिला। इसके बाद वह वहीं बैठकर रोने लगा। उसकी आंखों से आंसू बहता देख लोग भी इमोशनल हो गए हैं। यह घटना जयपुर के रामनिवास बाग इलाके का है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का घंटों बैठकर फोन खोज रहा है, वह रो रहा है और हाथ से पानी के अंदर अपना फोन खोज रहा है। इस वायरल वीडियो ने सरकारी दावों की पोल भी खोल दी है, सरकार बेशक सीवेज सिस्टम ठीक होने का दावा करती है मगर सच्चाई हमारे सामने है।

काफी मशक्कत के बाद भी जब लड़के को उसका फोन नहीं मिला तो बैठकर रोने लगा। लड़का सुभाष चौक इलाके का रहने वाला है। उसका नाम हलधर है, वह अपनी एक्टिवा स्कूटी से कहीं जा रहा था कि इस बीच सड़क पर भरे पानी में वह गिर गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर भले पानी में लड़का अपने हाथ से फोन खोज रहा है, पानी में गाड़िया आ जा रही हैं मगर वह लगातार अपना फोन खोज रहा है, आखिरकार वह हार जाता है औऱ सिर पकड़कर रोने लगता है।

देखें वायरल वीडियो-