युवाओं के सिर पर रील्स का नशा इस कदर हावी होता जा रहा है कि वह अपनी जान का जोखिम लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन इंटरनेट पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते हैं जिसमें युवा लड़के या लड़कियां मौत से खिलवाड़ करके रील्स बनाते हैं और सिर्फ लाखों के व्यूज के चक्कर में। कभी कभी तो रील बनाने के दौरान ऐसे हादसे भी हुए हैं जहां रील बनाने वाले की जान चली गई है, लेकिन फिर भी युवा और आजकल के बच्चे बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्रेन के गेट पर खड़े होकर बनाई वीडियो
यह वायरल वीडियो मुंबई का समझ आता है। वीडियो में एक कम उम्र का ही लड़का रील बनाने के लिए अपनी जान का रिस्क लेता नजर आ रहा है। वीडियो में यह लड़का चलती हुई ट्रेन के गेट पर खड़ा है और उसका एक पैर ट्रेन के गेट पर दूसरा प्लेटफॉर्म पर है। ट्रेन के अगले गेट से कोई कैमरे में उसे रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में उस लड़के ने इतना बड़ा रिस्क उठाया है कि जरा सी ठोकर उसे बहुत बड़ी चोट दे सकती है। उसने एक हाथ से ट्रेन के गेट का हैंडल पकड़ा हुआ है और दूसरा हाथ हवा में है।
वायरल वीडियो पर लोगों ने जताई नाराजगी
वायरल वीडियो को ट्विटर पर @MdZeyaullah20 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7.5 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो पर लोगों ने नाराजगी भरे कमेंट किए हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ऐसे लोगो के लिए जी, एक कहावत बनी है “बाप मर गया अंधेरे में, बेटे का नाम पॉवर हाउस” आप क्या कहेंगे इसे?? वीडियो पर लोगों ने कहा है कि रील का कीड़ा है भाई साहब बाप बिचारा चला गया हो भले पर बेटा तो बाप जैसा बना नह संस्कारी। एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह मुंबई के अनपढ़ और गवार छपरी लोग हैं।
यहां देखें वीडियो