वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok देश में रातोंरात फेमस हो गया, उसके कुछ यूजर बहुत ही जल्द स्टार बन गए। उनकी बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग भी है। इस ऐप पर सेलिब्रिटी यूजर के अलावा वे लोग भी हैं जो हूबहू इन स्टार्स की तरह दिखते हैं। ऐसे लोगों को लोग ‘फर्जी स्टार्स’ भी कहते हैं। जैसे लाखों फॉलोअर्स के साथ फर्जी अजय देवगन, गरीबों का रणवीर सिंह और टिकटॉक के सलमान खान को इस ऐप ने फेमस कर दिया है। इस कड़ी में और एक और नाम जुड़ चुका है, जिसका नाम गौरव अरोड़ा है। गौरव को लोग ‘फर्जी’ विराट कोहली के नाम से नाम पहचानते हैं। हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) ऐक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी फिल्म द जोया फैक्टर (The zoya factor) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौरव अरोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में नजर आ रहे हैं।
Ab saare sawaalon ke jawaab aaye na aaye, Zoya Kavach se aap ke liye good luck zaroor aayega! #TheZoyaFactorhttps://t.co/hQVP8CGEC6@dulQuer #AbhishekSharma @Pooja__Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms @Imangadbedi @sikandarkher @anujachauhan
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 10, 2019
कौन हैं गौरव अरोड़ा?: बता दें कि विराट के हमशक्ल कहे जाने वाले गौरव अरोड़ा टिकटॉक पर एक सुपरस्टार है। इस ऐप पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उसकी प्रोफाइल पर 32.9 मिलियन लाइक्स हैं।
https://www.instagram.com/p/B2OBcPdF35p/?utm_source=ig_web_copy_link
अरोड़ा ने विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले भी एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह कप के साथ नजर आ रहे थे। उनके इस वीडियो को करीब 98.9k लाइक्स मिले। माना जा रहा है कि गौरव दिल्ली के रहने वाले हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें दिल्ली मेट्रो में देखने का दावा किया है।
National Hindi News, 10 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
Sonam Kapoor ने शेयर किया वीडियो: बता दें कि सोनम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें टिकटॉक स्टार गौरव अरोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि गौरव कोहली से चेहरे की कुछ समानताओं के कारण फेमस हो चुके हैं।
टिकटॉक की दुनिया में लोग उन्हें ‘गरीबों का विराट कोहली’ कहकर बुलाते हैं। इस वीडियो में ‘विराट कोहली’ के रूप में गौरव अरोड़ा ड्रेसिंग रूम से सोनम कपूर की तस्वीर वाला लॉकेट पहनकर मैदान में जाने के निकल रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद अब यह काफी तेजी से वायरल हो गया

