UP BLO Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक 46 साल के बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) ने कथित तौर पर अपने घर पर सुसाइड कर लिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि उसने वोटर रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े काम के प्रेशर की वजह से सुसाइड किया।

पिछले कुछ हफ़्तों में, कई BLO ने कथित तौर पर सुसाइड किया है, जिसके लिए ज्यादा काम का बोझ और सीनियर अधिकारियों का प्रेशर जिम्मेदार ठहराया गया है। इस घटनाओं की वजह से पॉलिटिकल तूफान आ गया है क्योंकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु समेत 12 राज्यों में वोटर रोल रिवीजन चल रहा है।

क्या होता है BLO का काम?

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की पहचान सर्वेश सिंह के तौर पर हुई है, जो एक स्कूल में असिस्टेंट टीचर थे और उन्हें 7 अक्टूबर को BLO की ड्यूटी दी गई थी। यह उनका पहला चुनाव से जुड़ा काम था। BLO जनता के लिए चुनाव से जुड़े फॉर्म भरने और तय डेटाबेस में डिटेल्स अपलोड करने में मदद करने वाला पहला कॉन्टैक्ट पॉइंट होता है।

सिंह का एक वीडियो, जो कथित तौर पर उनके सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किया गया था, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें ऑफिसर बहुत दुखी दिख रहे हैं, और रोते हुए कह रहे हैं कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद वह अपना काम पूरा नहीं कर पाए। वीडियो में, वह अपनी मां और बहन से माफी मांगते हैं, और उनसे अपनी छोटी बेटियों का ध्यान रखने की गुजारिश करते हैं।

रेल से जाते वक्त बेटी ने पिता को दिखाया कोरियन हार्ट, पापा ने समझा बच्ची मांग रही है पैसा और फिर, Viral Video देख यूजर्स बोले- कितने भोले हैं यह

इस परेशान करने वाले वीडियो में, वह सिंह होकर रोते हुए और यह कहते हुए दिख रहा है, “मां, प्लीज मेरी बेटियों का ध्यान रखना। प्लीज मुझे माफ कर देना। मैं काम पूरा नहीं कर सका। मैं एक बड़ा कदम उठाने जा रहा हूँ।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके फैसले के लिए किसी को दोष नहीं देना चाहिए, और देखने वालों से गुजारिश की कि वे उनके परिवार से इस बारे में कुछ भी सवाल न करें या उनसे कुछ न पूछें।

वीडियो में फूट-फूट कर रोते हुए उन्होंने कहा, “मैं बहुत परेशान हूं। मैं पिछले 20 दिनों से सो नहीं पाया हूं। मेरी चार छोटी बेटियां हैं। दूसरे लोग काम पूरा कर सकते हैं, लेकिन मैं नहीं कर पा रहा हूं।” अपनी बहन से बात करते हुए, उसने भारी मन से कहा, “मैं इस दुनिया से बहुत दूर जा रहा हूं। सॉरी बहन। मेरी गैरमौजूदगी में, प्लीज मेरे बच्चों का ख्याल रखना।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह-सुबह, उसकी पत्नी बबली देवी ने उसे अपने घर के स्टोरेज रूम में लटका हुआ पाया और तुरंत लोकल पुलिस को बताया। मौके से जिला बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के नाम लिखा एक हाथ से लिखा, दो पेज का सुसाइड नोट मिला। नोट में, सिंह ने तय समय में SIR टारगेट पूरे न कर पाने पर दुख जताया।

नोट में लिखा था, “मैं दिन-रात काम कर रहा हूं लेकिन SIR टारगेट पूरे नहीं कर पा रहा हूं। चिंता के कारण मेरी रातें बर्दाश्त से बाहर हो गई हैं। मैं मुश्किल से दो से तीन घंटे सो पाता हूं। मेरी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो की तबीयत ठीक नहीं है। प्लीज मुझे माफ कर देना।”

Iran Viral Video: झील पर फ्लेमिंगो का झुंड लगा गोल गोल घूमने, ड्रोन कैमरे में कैद किया गया अद्भुत नजारा लोग हैरान, रहस्य या कुछ और?

सीनियर पुलिस ऑफिसर आशीष प्रताप सिंह ने सुसाइड नोट की बातों को कन्फर्म किया और कहा, “नोट में लिखा है कि वह BLO ड्यूटी का बोझ नहीं उठा पा रहा था। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।” परिवार ने कहा कि सिंह लगातार सर्वे, डेटा वेरिफिकेशन और उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में SIR की बड़ी प्रक्रिया से जुड़े बार-बार रिपोर्टिंग की वजह से बहुत ज़्यादा स्ट्रेस में थे।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह ने मौत की बात मानी और टीचर के काम करने के तरीके की तारीफ की। उन्होंने कहा, “शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि उन्होंने सुसाइड किया। उनके काम की क्वालिटी बहुत अच्छी थी। आंगनवाड़ी कर्मचारियों को उनकी मदद के लिए लगाया गया था। एडमिनिस्ट्रेटिव और पुलिस दोनों तरह की जांच चल रही है। हम परिवार को हर मुमकिन मदद देंगे।”

रविवार को, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने SIR शेड्यूल एक हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया, जिससे वोटर्स को यह पक्का करने के लिए और समय मिल गया कि उनके नाम वोटर लिस्ट में सही तरीके से शामिल हैं। बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) और बूथ-लेवल एजेंट (BLAs) को भी एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड और डुप्लीकेट वोटर्स की लिस्ट जमा करने के लिए सात और दिन दिए गए हैं।