महिलाओं के खिलाफ ईव टीजिंग के मामले आए दिन सामने आते हैं। पब्लिक प्लेस से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाएं ईव टीजिंग का शिकार होती हैं। महिलाओं को गलत तरह से देखना और छूना या फिर अश्लील टिप्पणी करने जैसी घटनाएं ईव टीजिंग में आती हैं। पब्लिक प्लेस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा अगर महिला के साथ उसके घर के बाहर ही ऐसी घटना हो जाए तो सोचिए कि आखिर महिलाएं सेफ कहां हैं? जी हां, सोशल मीडिया से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की शर्मनाक हरकत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में Blinkit डिलीवरी बॉय ने महिला को उसके घर के बाहर ही गलत तरह से छूने का प्रयास किया। उस डिलीवरी बॉय की वह शर्मनाक हरकत सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। वायरल वीडियो के मुताबिक, यह घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है। ट्विटर पर इस वीडियो को @eternalxflames_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो के मुताबिक, 3 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय इस महिला को ऑर्डर डिलीवर करने आता है। डिलीवरी बॉय महिला के घर के बाहर खड़ा है। वह अपने बैग से पार्सल निकालता है। महिला उसे पैसे देती है, जिसे वह दाहिने हाथ से लेता है। बाएं हाथ में बैग पकड़े हुए वह उसे वह पैकेज देता है। इसी दौरान उसका दाहिना हाथ महिला की ब्रेस्ट से टच होता है इसके तुरंत बाद महिला पीछे हट जाती है।
महिला ने ब्लिंकिट से की शिकायत
यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। महिला ने ही इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर भी किया है। साथ ही महिला ने Blinkit के ऑफिशियल अकाउंट को टैग करके डिलीवरी बॉय की शिकायत भी की है। महिला ने कहा है, “आज ब्लिंकिट से ऑर्डर करते समय मेरे साथ भी यही हुआ। डिलीवरी वाले ने दोबारा मेरा पता पूछा और फिर मुझे गलत तरीके से छुआ। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मामले में सख्त कार्रवाई करें।”