भारत में गांधी और गोडसे पर बहस बहुत पुरानी है। बीजेपी समर्थकों समेत कई संगठन गोडसे को महान बताते हैं जबकि महात्मा गांधी के अनुयायी या गोडसे विरोधी उन्हें हत्यारा कहते हैं। चुनाव में भी गोडसे और गांधी के मुद्दे को भुनाने की कोशिश की जाती है। 30 जनवरी को महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि थी और कुछ लोग इस दिन महात्मा गांधी को गोलीमारने वाले नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे थे।
राकेश टिकैत ने बोला बीजेपी पर हमला: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी का गांधी गोडसे है। इस पर सामने खड़े मीडियाकर्मियों ने कहा कि ऐसा सभी लोग तो नहीं मानते, कुछ लोग तो गांधी को भी मानते हैं। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, कहते हैं कि मैं गांधी के देश से आया हूं। इस पर राकेश टिकैत कहते हैं कि तो क्या गोडसे इनका फूफा लगता है।
पूर्व IAS ने भी कसा तंज: इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि फिर गोड़से इनका फुफ्फा लगे है क्या? टिकैत तो घणा लठ बजा रहा है। राकेश टिकैत के इस वायरल हो रहे वीडियो पर आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जो बड़े-बड़े मीडिया घराने और मंत्री-संत्री नहीं कर पाए, वह अकेले राकेश टिकैत कर रहे हैं। शाबाश टिकैत जी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने रखी अपनी राय: तनुपन नाम के यूजर ने लिखा कि बाहर जाने पर अगर कोई जान ले कि गांधी और अम्बेडकर के देश से आये हैं तो सम्मान से स्वागत किया जाता है और ये बताने पर कि गोडसे के देश से आये हैं तो कोई नहीं पूछेगा। मोहम्मद सैय्यद नाम के यूजर ने लिखा कि वास्तव में राकेश टिकैत जी बीजेपी के खिलाफ आउट होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दनादन छक्के पर छक्का लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी और हिन्दू समर्थक कई संगठन गोडसे के पक्ष में नारेबाजी करते हैं। उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करते हैं। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरोध में अपनी राय रखते हैं। पहले भी इस मुद्देपर विवाद हो चुका है और अब राकेश टिकैत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
