पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस का सफाया हो गया है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पांचो राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया। अब कुछ नेता कांग्रेस पार्टी में बदलाव की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बयान दिया है।

वीरप्पा मोइली ने सभी कांग्रेस के नेताओं को एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “सिर्फ इसलिए कि हम सत्ता में नहीं हैं, कांग्रेस नेताओं या कार्यकर्ताओं को घबराना नहीं चाहिए। भाजपा और अन्य दल आएंगे और जाएंगे, यह कांग्रेस ही है जो रहेगी।” मोइली ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी हमेशा ऐसी ही रहने वाली नहीं है। नरेंद्र मोदी की राजनीति खत्म होने के बाद भाजपा बिखर जाएगी।”

वीरप्पा मोइली के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अखिलेश भट्ट नाम के यूजर ने लिखा कि “योगी युग आना बाकी है।” प्रनेश झा नाम के यूजर ने लिखा कि “मोदी के बाद योगी युग की तैयारी है याद रखना, यूपी मे 2 सीटें भी नहीं रहेंगी।” राज नाम के यूजर ने लिखा कि “जब तक संघ रहेगा, बीजेपी को बिखरने नहीं देगा। जहां चप्पल भी सलीके से उतारी जाती है वहां कड़ा कानून होता है और नेता तो बीजेपी में अभी एक से बढ़कर एक है।”

दीपक चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “कोई मोदी युग नहीं। सही तरीके से प्रबंधन करो और उनको जमीन पर उतारो। अगले 2022-23 चुनावो में गुजरात, हिमाचल में हरा सकते हैं।” राशिद आली खान ने लिखा कि “बस उसी इंतजार में सभी बूढ़े हो जाएंगे पर सत्ता हासिल करने के लिए हाथ पैर नहीं चलाएंगे।”

संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि फिर ये योगी किस मर्ज की दवा है। हां बेफिक्र रहिये अगले बीस साल का इंतजाम तो बीजेपी ने कर रखा है और तब तक कांग्रेस दिखने वाली नहीं है। वीके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “लगता अभी इनका पाला बुलडोजर बाबा से नहीं पड़ा।” राकेश कुमार ने लिखा कि “पार्टी में सुधार मत करना, बस काल्पनिक दुनिया में रहकर ऐसे ही सपने देखते रहना, जब तक कांग्रेस साफ ना हो जाए।” विकास कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “ये जनाब सही बोल रहे हैं इंतजार करने के सिवा इनके पास और कोई ऑप्शन भी नहीं है।”