सपा प्रमुख अखिलेश यादव व सपा सांसद जया बच्चन राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों के समर्थन में धरना देने पहुंचे हैं। इस दौरान जया बच्चन ने टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज़ चैनल से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने लाल टोपी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए रेड अलर्ट बताया है।

बच्चन ने कहा, ” उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कि जो जनसभाएं हो रही है उसमें जनता का आशीर्वाद दिखाई दे रहा है। इसको देखकर ही लोगों को यूपी चुनाव का अंदाजा लग जाएगा। मुझे इसमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।” यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हो रहे शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर जया बच्चन ने कहा कि उन्हें 5 साल बाद यह सब कुछ याद आ रहा है। उन्होंने पांच साल वादा करके क्या किया है?

आपको लाल टोपी पर गर्व है? इस सवाल पर जया बच्चन ने कहा – मुझे इस पर गर्व है इसीलिए पहना हुआ है। उन्होंने गुस्से भरे अंदाज में कहा कि जरूरत से ज्यादा पहनूंगी और रोज पहनूंगी। हम देखते हैं कि वह लाल टोपी को कैसे रोक पाते हैं। निलंबित सांसदों को अपना समर्थन देने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि लाल टोपी सद्भावना का प्रतीक है।

वीडियो: लाल टोपी पहने योगी की तस्वीर दिखा बोले अखिलेश- असली खतरा तो लाल टोपी ही है, कितनी जम रही है इनपर

उन्होंने कहा कि लाल रंग क्रांति और बदलाव का रंग है। इसको धारण करने वाले लोग देखने में भी सुंदर लगते हैं। अगर देवी देवताओं में भी देखा जाए तो उनमें भी लाल रंग दिखाई देता है। भगवान हनुमान और सूरज का रंग भी लाल है। लाल रंग रिश्तों का रंग है जिसे भारतीय जनता पार्टी नहीं समझती है। सपा प्रमुख ने कहा, “हमारे बाबा मुख्यमंत्री नहीं समझेंगे। वो चिलमजीवी लोग क्या समझेंगे जो विकास नहीं कर पाए। यूपी की जनता यही जानना चाहती है आखिर विकास क्या किया है।”

पीएम मोदी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – मुझे तो डर है कि कभी यह लोग लाल किले को काला किला न बना दें। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से इस तरीके का बयान निश्चित तौर पर नहीं होना चाहिए था। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने यूपी दौरे पर कहा था कि अपनी तिजोरी भरने और आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाह रहे ‘लाल टोपी’ वाले लोग उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’ हैं।