भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने एक बार फिर से निशाना साधा है। 9 सितंबर यानी शुक्रवार को बीजेपी ने राहुल गांधी के टी – शर्ट को लेकर विवाद खड़ा किया था तो वहीं अब विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से बात करते राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर बीजेपी ने निशाना साधा है। इस बार कांग्रेस ने पलटवार किया है।
राहुल गांधी और पादरी के बीच हुई ऐसी बात
बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी पादरी जॉर्ज पोन्नैया से बात कर रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी ईसा मसीह पर चर्चा करते हुए पादरी से सवाल कर रहे हैं कि क्या वह असली भगवान थे? इसके जवाब में जॉर्ज पोन्नैया द्वारा कहा जाता है कि वह रियल भगवान हैं, जो एक मानव व्यक्ति के रूप में प्रकट हुए हैं। वह किसी शक्ति की तरह नहीं थे।
बीजेपी ने उठाए सवाल
बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि ये भारत जोड़ो यात्रा है? बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर कटाक्ष कर लिखा कि भारत नहीं, राहुल गांधी नफरत जोड़ो अभियान चला रहे हैं। आज कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर ब्वॉय जॉर्ज पोन्नैया को बनाया, जो हिंदुओं को धन खाता है और भारत माता के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहता है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी द्वारा उठाए गए सवाल पर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आ गए लाइन पर…? कहां सो रहे, क्या पहन रहे हैं और इसके बाद धर्म पर आकर सुई अटक ही गई। भारत जोड़ो यात्रा से ऐसी घबराहट है कि भटकाने में लगे हुए हैं। लेकिन मुद्दा वही है, महंगाई, बेरोजगारी और खराब अर्थव्यवस्था। इस पर बोलो, मुंह तो खोलो। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि क्या अजीब मजाक है, भारत जोड़ो यात्रा की भावना को ठेस पहुंचाने की ऐसी कोशिशें बुरी तरह से विफल होंगी। यह बीजेपी की एक शरारत है। इसका ऑडियो में रिकॉर्ड किए गए किसी भी तरह के संबंध से कोई लेना देना नहीं है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग कई तरह से कमेंट कर रहे हैं। प्रयाग नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि इस पेज को कांग्रेस एडमिन हैंडल कर रहा है या बीजेपी वाला? फुल टॉस दिए जा रहे हैं कल से कांग्रेस आईटी सेल को। एक पादरी के गले लगते पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर कर सुरभि नाम की एक यूजर पूछती हैं – यह क्या सीन है?