उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस बीजेपी समर्थकों को दौड़ाकर पीटा रही है। दरअसल बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने सपा प्रत्याशियों से पैसा लेकर मतदान कराया है। इस वीडियो
पर सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला : यूपी के दूसरे चरण के मतदान के दौरान शाहजहांपुर में बीजेपी ने सपा के उम्मीदवार पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। वहीं पुलिस अधीक्षक एस नंद ने कहा कि माटी की घटना का कोई संबंध ना मतदान प्रक्रिया से है और न मतदान केंद्र से है। बीजेपी द्वारा लगाए आरोपों पर जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि नतीजे से पहले ये हाल। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि झूठे, हार से हताश, उन्मादी भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस ने खातिर तवज्जो भी की। राशिद अनवर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अभी रुझान है, नतीजे आने बाकी हैं। अंजू नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा की ये लो रुझान आना चालू हो गए।

जितेंद्र कुमार नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा – सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा करने वाले कह रहे हैं कि फर्जी वोटिंग हुई है। गजब की नौटंकीबाज पार्टी है। नसीम अब्बास नाम के एक यूजर ने लिखा कि हताशा और निराशा बताती है कि सत्ता परिवर्तन निश्चित है। प्रेम कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बीजेपी ने अभी से ही हार मान ली है क्या?

विनोद शर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि एक बात बताना। क्या ये लोग अभी से विपक्ष में होने की तैयारी कर रहे हैं? अब्दुल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यूपी में तो मतदान व्यवस्था एकदम चुस्त-दुरुस्त है। फिर वहां फर्जी मतदान? इंद्रपाल सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – बीजेपी समर्थक पर लाठीचार्ज यूपी में? लग रहा है हवा उल्टी दिशा में बह रही है।