2019 आम चुनाव को लेकर हुई एक टीवी बहस में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे को ‘बगुला भगत’ कह डाला। ”महाकुम्भ से निकलेगी महागठबन्धन की काट?” शीर्षक से हो रही लाइव डिबेट में बीजेपी और कांग्रेस नेता एक-दूसरे को जमकर घेरते देखे गए। समाचार चैनल नेटवर्क 18 ने लाइव बहस के इस हिस्से वाले वीडियो को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है। बहस का हिस्सा राम मंदिर भी था। संबित पात्रा अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता के लिए बगुला भगत शब्द का प्रयोग कर गए। संबित पात्रा बचपन का एक उदाहरण देते हुए बोल रहे थे, ”जब छोटे बच्चे थे तो हमें डराया जाता था कि कोई साधु बाबा होते थे और वो बदमाश लोग होते थे.. वो लोग वेश बदलकर आते थे.. आपको बोरी में भरकर ले जाते थे आपको सुंघा के.. उनके पास मत जाना जो बदमाश होते हैं..।” कांग्रेस नेता भी अपनी बात रख रहे होते हैं तभी संबित पात्रा कहते हैं, “अरे बगुला भगत आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? ये वो वेश बदलने वाले हैं.. ये पूरे देश को किडनैप करके देश के डेवलपमेंट को ले जा रहे थे और जब पकड़े गए.. वोट बैंक की राजनीति करने वाले पाखंडी बाबा जब पकड़े गए हैं.. तो जनेऊ लाओ, जनेऊ पहनूंगा..और ये.. ये हैं.. जो थोड़ा सा बगुला भगत को शांत करें तो…।”

संबित पात्रा के इतना कहते ही शो के एंकर अमीश देवगन ने भी आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता को शांत कराने की कोशिश की। संबित पात्रा के बोलने के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता कह रहे थे, ”अरे आते आप वेश बदल के.. आप लोगों ने वेश बदल रखा है पात्रा जी.. अलग-अलग वेश में आते हो आप लोग.. कभी माला चोला डालकर राम नाम की माला जपते हो.. वोट ले जाते हो.. कभी प्रधानमंत्री जी मां गंगा की सौगंध खाते हैं.. मां गंगा ने बुलाया है, तिलक लगा लेते हो..।”

बहस को आगे खींचते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी निशाने पर लिया। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता चिल्ला-चिल्लाकर राम मंदिर ऐसे कर रहे हैं.. कपिल सिब्बल सुन लेंगे तो नाराज हो जाएंगे। कपिल सिब्बल उतनी गति से चिल्लाते हैं कोर्ट में कि राम मंदिर पर 2019 से पहले सुनवाई तक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये वही सोनिया गांधी हैं जो कहती थीं- ”राम डज नॉट एग्जिस्ट” (राम का अस्तिव ही नहीं है)। वीडियो में बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता के बीच तीखी बहस देखी गई।