पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2 मई को चुनाव के नतीजों का एलान होगा। उस दिन ये तय हो जाएगा कि राज्य की सत्ता एक बार फिर से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के पास रहती हैं या फिर इस बार सत्ता परिवर्तन होगा। फिलहाल चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक टीवी डिबेट शो में फैंसी ड्रेस हिंदू बताया। संबित पात्रा ने कहा कि ये लोग मौसम के हिसाब से हिंदू बनते हैं। संबित पात्रा ने कहा ये सारे लोग पहले ब्राह्मणो की सत्ता पर सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन आज ये लोग खुद को ब्राह्मण का बेटा-बेटी बताते फिर रहे हैं।
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी पहले इस्लामिक टोपी पहनकर घूमा करते थे और ममता बनर्जी हिजाब पहनती थीं। संबित पात्रा ने कहा कि इन सब लोगों को आज हिंदू धर्म और देवी-देवती याद आ रहे हैं। संबित पात्रा ने डिबेट का ये हिस्सा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है।
ये फैंसी ड्रेस हिंदू हैं। जैसे ही चुनाव घोषित होता है तो हिंदू बन जाते हैं और उससे पहले ये कैसे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं पूरे हिन्दुस्तान से छिपा नहीं है। @BJP4Bengal@BJP4India pic.twitter.com/Vkvjb6ADao
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 10, 2021
संबित पात्रा के इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। बहुत से यूजर्स संबित पात्रा और बीजेपी को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि आप लोग बिना हिंदू-मुसलमान किये कोई चुनाव लड़ ही नहीं सकते हो। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर आपमें हिम्मत है तो आप कह दो कि बीजेपी सेक्युलर पार्टी नहीं है।
संबित पत्रा क्या हिन्दू -हिन्दू करते हो बेरोजगार तो सबसे ज्यादा हिन्दू ही हुए है क्योंकि सरकारी नौकरी में कितने प्रतिशत अल्पसंख्यक है महज 10 से 15 %, 85%तो हिन्दू ही है जो सबसे ज्यादा बेरोजगार है तुमलोग हिन्दू को ही नौकरी दो ना, सिर्फ हिन्दुओ को बेवकूफ़ बना रहे हो |
— Anshu Kumar (@AnshuKu09419503) March 11, 2021
पात्रा जी राजीव गांधी ने जब राम मंदिर बनवाने का बिल पेस किया तो सायद आप की तरह के लोग ही विरोध किए थे की ये तो मेरे मुद्दे को ही खत्म कर देगा,अब हिंदू धर्म को भी पेटेंट करा रखा है,डाक्टर है तो गैस के बारे में पेट्रोल के बारे में क्या जानोगे,सर्दी और खासी ही जानिए,
— kumar mishr (@gunjan43066077) March 10, 2021
हिंदुत्व सिर्फ भाजपा की बपौती है क्या ? अरे जब जब चुनाव आता है तुमलोग सिर्फ धर्म का रोना रोते हो इससे आगे तुमलोग की राजनीति है ही नही ,जो मूर्ख है वही सिर्फ धर्म पर बट रहे है मै भी हिन्दू हूँ पर तुम्हारी पार्टी का सब ड्रामा जानता हूँ महँगाई पर क्यों नही ।
— Kumar Himanshu (@KumarHi26386729) March 10, 2021
फैंसी ड्रैस! pic.twitter.com/PzwZMtR0qA
— Amitaab Chachchan (@DiceGameMaster) March 10, 2021
तेरी औकात नहीं है हिंदू मुस्लिम से ऊपर उठकर देश के मुद्दों पर बात करने की गोबर पात्रा
— बोलता पोपट (@popat_) March 10, 2021
संबित पात्रा यदि अपने स्वाभिमान में विश्वास है तो यह बताने का कष्ट करें की भारतीय जनता पार्टी सेकुलरिज्म नहीं है , वह केवल हिंदुत्व की बात करती हैं और जो भी भाजपाई हिंदुत्व से हटकर बात करता है वह घोर निंदनीय हैं, फिर वह चाहे मोदी हो या योगी हो…. @sambitswaraj @myogiadityanath pic.twitter.com/8cnlA7Sp1j
— Trilok Singh Hada (#NMOPS)#OPS (@TirlokH) March 10, 2021
BJP led Nagpur Municipal Corporation is demolishing temples right in vicinity of Gadkari ji’s residence.
On one side they are collecting donations but on the other side they are demolishing aged old temples.
What a paradox & height of hypocrisy by BJP…… pic.twitter.com/VvzTr0FNXH— PARSHANT MISHRA (@parshant_26) March 10, 2021
हालांकि बहुत से यूजर्स संबित पात्रा की बातों से सहमित भी जता रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में जनता इस बार फैंसी ड्रेस हिंदुओं को सबक सिखाएगी। कुछ ने लिखा कि टोपी औप हिजाब पहनने वाले अब मंदिर जा रहे हैं औऱ मंत्र पढ़ पढ़े रहे हैं, मोदी है तो कुछ बी मुमकिन है।