पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासत में उबाल है। पार्टियां वोटरों के साथ ही नेताओं को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव में इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया तो बीजेपी आग बबूला हो गई। बीजेपी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इस बात की लड़ाई चल रही है कि हिंदुओं के खिलाफ ज्यादा घृणा कौन उगल सकता है?

…तो क्या हम अपना मुंह बंद रखें”: तौकीर रजा के कांग्रेस पार्टी के साथ आने और उस पर मचे बवाल पर आजतक चैनल पर चर्चा हो रही थी। इस चर्चा में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल हुए थे। संबित पात्रा ने कहा कि मौलाना साहब (तौकीर रजा) एक राजनीतिक पार्टी चलाते हैं और कांग्रेस को समर्थन दिया है। वो हिन्दुस्तान के नक़्शे को बदलने की बात करें, वो हिन्दुओं के पलायन की बात करें और हम अपना मुंह बंद रखें।

पात्रा ने कहा कि सोचिये अगर बीजेपी संबंध रखने वाला कोई व्यक्ति ऐसा कह देता है कि मुलसमानों को देश से भगा देंगे, हिन्दुस्तान के नक़्शे को बदल देंगे तो “New York Times, Washington Post’ जैसी अखबारें ताताथईया कर रही होतीं।

इतना ही नहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है। पात्रा ने कहा कि चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई थी लेकिन अखिलेश यादव तब भी जिन्ना, जिन्ना, जिन्ना.. जिन्ना के नाम पर चुनाव में उतरे थे। क्या हिन्दुस्तान में ऐसा कोई नेता नहीं, जिनके नाम पर वह चुनाव में उतरते। अपने पिता मुलामा सिंह यादव के नाम पर चुनाव में उतरते, राम मनोहर लोहिया के नाम उतरते लेकिन नहीं वे जिन्ना के नाम पर चुनाव में उतारते हैं क्यों? क्योंकि उन्हें तुष्टिकरण को आगे बढ़ाना है।

क्या है पूरा मामला: इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा खान ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया। इसके बाद उनके विवादित बयानों के कई वीडियो वायरल होने लगे। इसी को लेकर बीजेपी हमलावर है। संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक वीडियो दिखाया था, जिसमें तौकीर रजा विवादित बयान दे रहे हैं।

वीडियो के बारे में बताते हुए संबित पात्रा ने कहा कि तौकीर रजा कह रहे हैं कि अगर कानून व्यवस्था उनके जवानों के हाथ में आ जाए तो हिंदुओं को हिंदुस्तान में रहने की जगह तक नहीं मिलेगी। हिंदुस्तान का नक्शा तक बदल देंगे। मौलाना कह रहे हैं कि हम जन्मजात लड़ाके हैं। हम चाहें तो खून की नदियां बहा देंगे। हम अल्लाह वाले हैं। अब तौकीर रजा के कांग्रेस का समर्थन करने पर बीजेपी ने कहा कि प्रियंका गांधी ऐसे लोगों के साथ खड़ी होती हैं।