उग्र और सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता संजय निरुपम आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई। संबित पात्रा ने एक तरफ राहुल गांधी पर छदम हिंदू और डिजाइनर हिंदू होने का आरोप लगाया। वहीं संजय निरुपम ने बीजेपी पर देश के एकता, सौहार्द और सद्भाव के तानेबाने को बिगाड़ने का आरोप लगाया।
समाचार चैनल आज तक के डिबेट कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा हिंदुत्व के सवाल पर भिड़ गए। संबित पात्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नर्म हिंदुत्व या उग्र हिंदुत्व जैसा कोई शब्द नहीं है। हिंदुत्व हमेशा ही उदार होता है। इस बात का प्रमाण ये है कि बंटवारे के वक्त देश में 7—9 फीसदी के आसपास मुसलमान थे, आज भारत में हिंदूओं की तादाद 20 फीसदी है। जबकि पाकिस्तान में बंटवारे के वक्त 23 फीसदी हिंदू थे। आज वहां पर हिंदू की तादाद 1 फीसदी से भी कम है। अगर हम मारने काटने वाले लोग होते तो हमारे देश में ये आबादी कभी पनपने ही न पाती।
संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए हिंदू मुसलमान करने की बात है तो आप राहुल गांधी का हिंदुत्व बताइए। इसे फैंसी ड्रेस हिंदू या फिर कंफ्यूजड हिंदू हैं। मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा था। इस वीडियो में राहुल गांधी उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे। राहुल गांधी के एकतरफ कमलनाथ बैठे थे जबकि दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठे हुए थे। इसी बीच पुजारी ने राहुल गांधी से उनका गोत्र पूछा तो राहुल गांधी बगलें झांकते हुए सिंधिया से पूछ बैठे कि आखिर ये गोत्र क्या होता है? इस पर सिंधिया ने कहा कि वेटिकन-वेटिकन।
संबित पात्रा की इस चुटकी पर संजय निरुपम ने प्रतिवाद किया। संजय निरुपम ने कहा कि हिंदु हमेशा उदार ही है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से ही देश में कट्टरपंथ का दौर आया है। जैसे ही ये धर्म के ठेकेदार बन जाते हैं कट्टरता आ जाती है। इसी कट्टरता पर हमें ऐतराज है। गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग की जा रही है। गाय की रक्षा होनी चाहिए, इस पर किसे ऐतराज है? हिंदू मुस्लिम दोनों मानते हैं कि गाय की रक्षा होनी चाहिए। लेकिन गाय की रक्षा के नाम पर मॉबलिंचिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
संबित पात्रा ने इस बयान का प्रतिवाद किया और कहा कि पूरे देश में जितनी भी जगह मॉब लिंचिंग और लव जिहाद की घटनाएं हुई हैं। उनमें हिंदू शामिल नहीं रहा है। इस बयान पर जब निरुपम ने पात्रा को टोंकना चाहा तो संबित ने कहा कि मैं अभी तक भद्रतापूर्वक आपकी सारी बातें सुन रहा था। इस पर निरुपम ने कहा कि भद्र, तुम तो महाभद्र आदमी हो यार।