दिल्ली के राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि के पास कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (9 मार्च) को दलित उत्पीड़न के खिलाफ सद्भावना उपवास पर बैठे। लेकिन बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक तस्वीर ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस नेता भटूरे खाकर अनशन में पहुंचे।हरीश खुराना दिग्गज बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हैं। हरीश खुराना ने ट्वीट में लिखा- ”वाह रे हमारे कांग्रेस के नेता, लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है और खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले-भटूरे के मजे ले रहे हो। सही बेवकूफ बनाते हो।” इस तस्वीर के बाद कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया। हरीश खुराना ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें एक जगह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय माकन भी दिखाई दे रहे हैं, जो राहुल गांधी के साथ राजघाट पर अनशन में भी शामिल हुए। हालांकि, तस्वीर में छोले-भटूरे खाते हुए दिख रहे कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए समाचार एजेंसी एएनआई को सफाई देते हुए कहा, ”तस्वीर सुबह 8 बजे से पहले की है, यह सांकेतिक उपवास है जो 10.30 से बजे से 4.30 बजे तक का है, यह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल नहीं है।”
वहाँ रे हमारे कांग्रिस के नेता,लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और ख़ुद एक रेस्तराँ में बैठ कर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हो ।
सही बेफ़क़ूफ बनाते हो । pic.twitter.com/gp2pIYsdOb— Harish Khurana (Modi Ka Parivar) (@HarishKhuranna) April 9, 2018
Photograph is of before 8 am, this is symbolic fast from 10.30 am to 4.30pm,it is not indefinite hunger strike.This is what is wrong with these(BJP) ppl,instead of properly running the country,they concentrate on what we eat:AS Lovely,Congress on picture of him eating before fast pic.twitter.com/9if3ohigAA
— ANI (@ANI) April 9, 2018
बीजेपी नेता हरीश खुराना के इस ट्वीट पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सचिन शर्मा नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा- ”पहले पेट पूजा, बाद में कोई काम दूजा, ये राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेते, और लेना भी नहीं चाहिए।” दीपक ने लिखा- ”जो कांग्रेसी बापू से झूठ बोल सकते हैं, उनके लिए 125 करोड़ भारतीय क्या हैं।” अमित तिवारी ने लिखा- ”खा पीकर अनशन करेंगे, भूखे पेट थोड़े न अनशन होगा, वो कहावत तो सुनी होगी आपने कि भूखे भजन न होय गोपाला। इनका यही फार्मूला है।” राजेश पात्रो ने लिखा- ”कांग्रेस ने पिछले 70 साल से बेवकूफ बनाने के अलावा कहां कुछ किया है?” संदीप अहीरे ने लिखा- ”वाह क्या नौटंकी है।”
पहले पेट पूजा,,, बाद में कोई काम दूजा,,,,
ये राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेते,,
और लेना भी नहीं चाहिए— Sachin Sharma (@sachinredbull) April 9, 2018
जो कांग्रेसी बापू से झूठ बोल सकते हैं। उनके लिए 125 करोड़ भारतीय क्या है।।
— दीपक शर्मा (@64hSJY9dxKJ5P4u) April 9, 2018
खा पी कर अनशन करेंगे भूखे पेट थोड़े न अनशन होगा,
वो कहावत तो सुनी होगी आपने कि
भूखे भजन न होय गोपाला।।इनका यही फार्मूला है
— Amit Tiwari (@siramittiwari) April 9, 2018
Congress ne pichle 70 saal se bewakuf banane ke elawa kahan kuch kiya hai??
— Rajesh Patro (@rajeshwait) April 9, 2018
@RahulGandhi वाह क्या नौटंकी है
— Sandip Ahire (@SandipAhire_) April 9, 2018
बता दें कि कर्नाटक चुनाव नजदीक हैं और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट में बदलाव करने के विरोध में दलित संगठनों के आह्वान पर हुए भारत बंद के बाद कांग्रेस इसे दलित वोटरों के बीच पैठ बनाने के मौके के तौर पर देख रही है। कांग्रेस की तरफ से पुरजोर तरीके से केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी को दलित विरोधी बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “राजघाट, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष, श्री राहुल गांधी ‘सदभावना उपवास’ पर। करोड़ों कांग्रेस जन पूरे देश में सामाजिक सौहार्द, भाईचारा व प्रेम के पक्ष में हर जिला स्तर पर उपवास पर।” सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सामाजिक सौहार्द और भाईचारा मोदी सरकार के राज में खतरे में हैं। वह समाज को बांटना चाहते हैं, इसलिए कांग्रेस का फर्ज है कि इस तरह की ताकतों से लड़ाई लड़ें।”