बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। चुनाव लड़ रहे हर राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं का दौर शुरू कर चुके हैं। कांग्रेस के लिए राहुल गांधी भी बिहार की जनता के बीच हैं। वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतचिक दलों की तरफ से तमाम घोषणाएं भी हो रही हैं। ऐसी ही एक घोषणा नौकरियो को लेकर हुई है।

राष्ट्रीय जनता दल पहली बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। तेजस्वी ने चुनावी मैनिफेस्टो में ऐलाना किया कि उनकी सरकार बनी तो वह प्रेदश में 10 लाख नौकरियां देंगे। उनके जवाब में बीजेपी की तरफ से ऐलान हुआ है कि अगर एनडीए की सरकार आई तो 19 लाख नौकरियां देंगे। नौकरियों पर राजनीतिक दलों के बीच रस्साकस्सी के बीच संबित पात्रा ने भोजपुरी में तेजस्वी यादव पर तंज कसा है।

दरअसल हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर बिहार के आरा में एक डिबेट शो का आयोजन किया गया। इस डिबेट में राज्य के प्रमुख दल के स्थानीय नुमाइंदों के साथ ही दिल्ली से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी जुड़े थे। संबित पात्रा ने रोजगार के सवाल पर तेजस्वी यादव औऱ राजद की चुटकी ली।

संबित पात्रा ने डिबेट में कहा कि, ‘मेरा बिहार से पुराना रिश्ता है। मैंने यहां से पढ़ाई की है। यहां का आरा हिले छपरा हिले सुनकर बड़ा हुआ हूं। रही बात नौकरियों की तो 1990 से 2005 तक जब तेजस्वी यादव के पिता लालू जी का राज था तब राज्य में कितनी नौकरियां दी गईं।’

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि लालू राज में जिन लोगों को नौकरी मिली उन लोगों को अपनी जमीन बेचनी पड़ी था। जमीन के बदले लालू राज में नौकरियां मिलती थीं। संबित पात्रा ने आगे बोला कि ये बात उन तक पहुंचा दीजिएगा- मंगरू भइल बीमार कि तेजुआ सटल रहे। तेजस्वी को बोल दीजिएगा कि ये सब घपला अब ना हो कि किसी की जमीन लेकर नौकरी दी जाए। देखें वीडियो: