कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिन्दुत्व और हिन्दू धर्म में अंतर वाले बयान को लेकर देश में बहस जारी है। इसी तरह के एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के हिन्दू होने पर ही सवाल उठा दिया। वहीं इसी शो में एआईएमआईएम के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के युवराज ने देश का बेड़ागर्क कर दिया।

दरअसल न्यूज 18 इंडिया पर अमिश देवगन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और विपक्ष के बयानों को लेकर एक डिबेट करा रहे थे। इसी शो में संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या जानते हैं हिन्दूओं के बारे में, वो कितने प्रतिशत हिन्दू हैं।

पात्रा ने कहा- दादा उनके खान थे, उनकी मां इटली से आई हुए हैं, कितने प्रतिशत वो हिन्दू हैं, वो स्वयं हिन्दू हैं क्या, ये रोज-रोज बैठकर हिन्दूओं के बारे में यहां जो प्रवचन करते हैं, आप पूछिए उनसे वो एक बार भी दादा के कब्र पर गए हैं। उनकी मां भारतीय नहीं है, यहां बैठकर रोज-रोज हिन्दूओं को गाली देते हैं”।

आगे भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि हिन्दू आगे से मारता है, और हिन्दुत्वादी पीछे से मारता है। उन्होंने कहा- मतलब हिन्दू तो मारता ही है। जेहादी नहीं मारता है”।

इसी शो में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि जब से यूपी में चुनाव आया है तो एक होड़ लगी हुई है दिखाने कि कौन बड़ा हिन्दू है। राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पठान ने कहा- कौन राहुल गांधी, वहीं राहुल गांधी ना, जिसके बाप-दादाओं ने हमारी बाबरी मस्जिद के अंदर अंधेरे में जा करके मूर्तियां रख दी। वहीं राहुल गांधी ना, जिसकी सरकार के वक्त बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया”।

वारिस पठान ने आगे कहा कि यह देश सिर्फ हिन्दूओं का नहीं है। राहुल गांधी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को शहीद करवा दिया इनलोगों ने आज आ करके बोलते हैं ये देश हिन्दूओं का है।