उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया। यूपी चुनाव के लिए तैयार घोषणा पत्र को भारतीय जनता पार्टी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया है। दावा है कि बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को बनाने के लिए आम जनता की राय ली है। हालांकि बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा और कहा कि अब जनता भाजपा पर भरोसा नहीं करेगी।
बीजेपी के घोषणा पत्र पर अखिलेश यादव ने कसा तंज: अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं…वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र। उप्र की जनता अब विश्वास नहीं करेगी। भाजपा भरोसा खो चुकी है। किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी।
आम लोगों ने भी दीं अपनी प्रतिक्रियाएं: अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एस भारती नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि पूरा देश कोरोना काल नहीं भूलेगा और थूक कर और भीड़ जमा कर कोरोना फैलाने वाले शांतिदूतों को भी नहीं भूलेगा, जिनकी घटिया करतूतों की वजह से देश की जनता ने अपनों को खो दिया।
सूरज दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि अखिलेश जी कृपया अपना घोषणा पत्र जारी करें और छोटे किसानों की कर्ज माफी का ऐलान करें। नहीं तो वाकई वही होगा, जो 2017 में हुआ। अब का पछताए होत है जब चिड़िया चुग गई खेत। ऐसे समय में कोई कमी नहीं छोडनी चाहिए। किसानों को आपसे उम्मीद है।
सव्यसाची नाम के यूजर ने लिखा कि जनता किस पर, कितना, क्या, क्यों विश्वास करती है, ये सिर्फ 10 मार्च को ही पता चलेगा। लेकिन तब EC और EVM पर रोना नहीं है। बस इतना याद रखिए कि तुम भी लालू यादव और राहुल के जैसे अब सत्ता तड़प योग में जीने वाले हो। कितना भी झूठ फैलाने की कोशिश करो, कर्म बोलते हैं और जनता बराबर याद रखकर हिसाब करती ही है।
सपा कब जारी करेगी अपना घोषणा पत्र: बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ अभी तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। सपा का कहना है कि वो बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने के बाद ही अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। अब जब बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है तो सपा के घोषणा पत्र का इंतजार है। जबकि बहुजन समाज पार्टी चुनाव में घोषणा पत्र जारी ही नहीं करती है। कांग्रेस की बात करें तो मुख्य घोषणा पत्र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ में जारी करने वाली हैं।