कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर ‘हल्ला बोल रैली’ में रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाषण के दौरान राहुल गांधी से चूक हो गई, जिसको लेकर बीजेपी नेता मजाक उड़ाने लगे। हालांकि भाषण के दौरान ही राहुल गांधी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। इसी को लेकर बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा तो कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार किया।

भाजपा सांसद ने यूं कसा तंज

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर लिखा कि, ‘मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनाओ नहीं तो मैं आटे को किलो की जगह लीटर में ही बोलूंगा।’ उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर तमाम तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि पूरा वीडियो शेयर करना चाहिए। कुछ लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी से भाषण के दौरान हुई गलतियों का भी जिक्र करते हुए निशाना साधा है।

कांग्रेस नेत्री ने यूं किया पलटवार

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सांसद पर पलटवार कर लिखा, ‘ऐसी गलीच बातें करने और झूठ फैलाने की ट्रेनिंग अलग से मिलती है? सांसद हैं आप 2 रूपल्ली के ट्रोल नहीं। महंगाई और बेरोज़गारी से देश त्रस्त है और आप झूठ फैलाने में मस्त हैं। लगे हाथ यह भी बताते जाईये, आटे के दाम में आग क्यों लगायी हुई है?’

Also Read
बीच सड़क पर भिड़ गए यूपी पुलिस के जवान, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे; हो गया एक्शन

लोगों की प्रतिक्रियाएं

तनवीर नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि 12वीं के बाद इंटर पढ़ा रहे थे कुछ ज्ञानी, खैर महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कटघरे में बढ़िया तरीके से खड़ा किया है। एक अन्य यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ सवाल किया कि वैसे मैडम आप ही बता दो कि आटा कितने रुपए लीटर बिक रहा है। अभ्युदय नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘महंगाई के मुद्दे को दबाने के लिए बीजेपी की ट्रोल आर्मी ने ऐसा किया है, गलती तो इनके साहब रोज ही करते रहते हैं।’

राहुल गांधी ने कर दी थी ऐसी गलती

केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुए राहुल गांधी यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के दौरान महंगाई की तुलना करने लगे। राहुल ने कहा कि महंगाई पर मेरे पास आंकड़े हैं। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।