26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के पीछे पंजाब के एक्टर और सिंगर दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है। आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि दीप सिद्धू ने ही प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए भड़काया।
किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्धू कई दिनों से आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहा था। वो बीजेपी से जुड़ा हुआ है। योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्धू बीजेपी सांसद सनी देओल का चुनाव मे एजेंट रह चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसकी कई तस्वीरें भी हैं।
सोशल मीडिया में भी दीप सिद्धू की सनी देओल और उनके परिवार के साथ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया में तमाम यूजर्स लिख रहे हैं कि लाल किले पर माहौल बिगाड़ने वाला दीप सिद्धू बीजेपी और देओल परिवार से जुड़ा है। सोशल मीडिया के आरोपों पर सनी देओल ने सफाई दी हैं।
सनी देओल ने ट्वीट किया कि, ‘आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।’ सनी देओल के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
ट्रोल करने वाले यूजर्स दीप सिद्धू की उन तस्वीरों को पोस्ट करने लगे जिनमें वह देओल परिवार के साथ नजर आ रहा है। यूजर्स ने सनी देओल को ट्रोल करते हुए लिखा कि अब ये मत कह देना कि ये तस्वीरें झूठी हैं। कुछ यूजर्स ने तो उनका एख पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें कथित तौर पर वह कहते दिख रहे हैं कि दीप सिद्धू को मैं बचपन से जानता हूं। वह मेरे छोटे भाई की तरह है।
पर यहाँ तो कह रहे हो कि दीप सिद्धू को बचपन से जानते हो| pic.twitter.com/Vv0arUpYVT
— JASTEJ SINGH ARORA (@jastej) January 26, 2021
He was there in his election campaign. Attaching photo as a proof pic.twitter.com/LLWVC5XwQS
— Himanshu Gosain (@Himanshu_PYC) January 26, 2021
4 बड़े सवाल
1.क्या यह सारी फोटो गलत है ?
2. क्या आपने इसकी कभी मदद नहीं की या इससे मदद कभी नहीं ली?
3. यह घटना घट जाने के बाद क्या आप इस व्यक्ति से पल्ला झाड़ रहे हैं
4. जो व्यक्ति निरंतर आपके साथ हैं बुरे वक्त में क्या आप ऐसे ही साथ छोड़ते हैंसांच को आंच नहीं होती pic.twitter.com/YMum0kSijp
— Prashant Nayak (@PN4India) January 27, 2021
और दीप सिद्धू ने मुझे और पोटी को पकड़ कर जबरन फोटो खिंचवा लिया pic.twitter.com/P45zGQRfpC
— Office of Adv (@abushahmaafee) January 26, 2021
आपसे ये उम्मीद नहीं थी। किसानों के दर्द को समझना चाहिए। उनका साथ दीजिए। सत्ता का प्रलोभन छोड़कर किसानों की आवाज उठाओ।
— Rajender Sharma Balwanti (@RSBalwanti) January 26, 2021
सनी देओल को ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि राजनीति में आने के बाद आप झूठ बोलना भी सीख गए। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि जो झूठ ना बोले वो बीजेपी का सदस्य ही कैसा। कुछ ने लिखा कि आपसे ये उम्मीद नहीं थी। किसानों के दर्द को समझना चाहिए। उनका साथ दीजिए। सत्ता का प्रलोभन छोड़कर किसानों की आवाज उठाओ। बहुत से यूजर्स सनी देओळ के बचाव में भी दिखाई दिये।