नरेंद्र मोदी सरकार पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हमला बोला था। अपनी ही पार्टी को अक्सर ही आड़े हाथों लेने वाले बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लंदन में डिनर करते नजर आने वाले हैं।
दरअसल, भारत के साथ व्यापारिक संबंध को लेकर पाकिस्तान में एक अहम बैठक होने वाली थी। इस बैठक से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बहाल किया जाएगा। उसी बीच पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर एक पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत-पाकिस्तान से सद्भाव पूर्ण संबंध रखने की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक का खात्मा होना जरूरी है। उन्होंने लिखा था कि कोरोना काल मानवता के लिए बेहद मुश्किल भरा है।है। मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को इस चुनौती से बहादुरी से निपटने की कामना करता हूं।
इसी मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया था। उन्होंने अपनी ट्वीट के जरिए लिखा था कि, ‘ कश्मीर पर मोदी सरकार ने पाकिस्तान के आगे सरेंडर कर दिया है। आने वाले दिनों में मोदी और पाक पीएम इमरान लंदन में डिनर करते नजर आएंगे।’ स्वामी अक्सर ही मोदी सरकार पर हमला करते नजर आते हैं। एक बार एक टि्वटर यूजर ने पाकिस्तान और कुलभूषण जाधव केस को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी से सवाल पूछा था। इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था किरह, ‘चुप रहो! हम अरब सीखो के इशारे पर पुरानी बातों को भुलाकर पाकिस्तान के साथ समझौता कर रहे हैं। हमारे पास बड़ा हिंदू हृदय सम्राट है।’
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा था कि रूसियों पाकिस्तानी सेना को भारत के साथ बातचीत करने के लिए राजी किया है। अरब शेख, जो एशिया की पाप राजधानी दुबई पर राज करते हैं, उन्होंने भारतीय नेतृत्व को जबरदस्ती पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए कहा है। इस बारे में कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को खाली कराना है? नहीं!! उस मुद्दे पर तो मोदी सरकार की याददाश्त चली गई है। क्यों? हम इस पर मुस्कुरा सकते हैं और उसे झेल सकते हैं।
चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलते नजर आते हैं। पिछले साल जून में लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर कहा था कि, ‘ उन्होंने तो मान लिया और कह दिया कोई आया नहीं, कोई गया नहीं। लेकिन मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो।’ स्वामी ने यह भी कहा था कि चीन हमारी जमीन में बैठा है। अगर हमारी शादी पर कोई बैठा हुआ है तो क्या हम उसके साथ बातचीत करेंगे। उनको हम पहले लगाएंगे। हमने कहा था कि चीन ने अफवाह एयरपोर्ट वगैरह सब बना लिए हैं। हमें चीन के साथ युद्ध करना चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि 1962 अब कभी नहीं होगा।
