अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सतीश गौतम मंच पर बातचीत के दौरान महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद सतीश गौतम को ट्रोल किया जाने लगा।

वीडियो में सांसद सतीश गौतम पहले शहर की विधायक मुक्ता राजा के हाथ पर हाथ रखकर बात करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह महिला विधायक के कंधे पर दोनों हाथ रखकर हंसते हुए कुछ कहते हैं। हालांकि उनकी इस हरकत से महिला विधयाक असहज हो जाती हैं और नाराजगी प्रकट करती है। बताया गया कि इस घटना के बाद विधायक मुक्ता राजा ने अपनी सीट भी बदल ली।

कई बड़े नेता कार्यक्रम में थे मौजूद

दावा किया जा रहा है कि जिस कार्यक्रम में सतीश गौतम ने विधायक मुक्ता राजा के साथ ये हरकत की, उसमें परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य पूनम बजाज , जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह और विधायक मुक्ता राजा भी शामिल हुए थे। मंच पर ही सतीश गौतम द्वारा कंधे पर हाथ रखे जाने के बाद वह दूसरी कुर्सी पर जाकर बैठ गईं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग सांसद सतीश गौतम को ट्रोल कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपुत ने लिखा, ‘ये है संस्कारी भाजपा की असलियत। उत्तर प्रदेश अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम MLA मुक्ता राजा को छेड़ते हुए पकड़े गये, सतीश गौतम की हरकतों का मुक्ता राजा जी विरोध करती हुई दिखी।’ प्रिया सिंह ने लिखा, ‘अलीगढ़ भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकतें देखिए। कैसे महिला नेत्री असहज हो रही हैं लेकिन ये महानुभाव घटिया हरकत करने में लगे हुए हैं। शर्म नहीं आती होगी ऐसे लोगों को।’

महेंद्र नायक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सोचिए जब दिन दहाड़े पब्लिक के सामने ये बीजेपी के नेता ऐसा कर सकते हैं तो अकेले में यह क्या-क्या करते होंगे? प्रधानमंत्री जी को इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करके इसका प्रमोशन करके इसे बड़ी जिम्मेदारी देनी चाहिए।’ गरिमा भारती ने लिखा, ‘आखिर क्या मजबूरी थी कि विधायक मुक्ता राजा ने बैड टच से इतना असहज होने के बाद भी सांसद सतीश गौतम को बीच मंच पर झन्नाटेदार थप्पड़ नहीं जड़ा?’

बता दें कि मुक्ता राजा पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं। संजीव राजा का आठ महीने पहले निधन हो गया था। उन्हें एक मामले में सजा मिली थी, जिसके कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे। ऐसे में उनकी पत्नी मुक्ता राजा को टिकट दिया गया था और जीतकर विधायक बनी थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।