गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आप आमने सामने आ गए हैं। एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल गुजरात में लगातार सभाएं कर रहे हैं, लोगों से मुलाकात कर दिल्ली मॉडल को गुजरात में लागू करने का वादा कर रहे हैं तो वहीं भाजपा केजरीवाल को झूठा बताकर उन्हें भ्रष्ट बता रही है। अब भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर कर तंज कसा है।
अरविंद केजरीवाल की तस्वीर शेयर कर भाजपा सांसद ने कसा तंज
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिल्ली सीएम एक फ्लाइट में बैठे हुए हैं और उनके साथ एक एयरहोस्टेस खड़ी हुई है। तस्वीर को शेयर कर भाजपा सांसद ने लिखा, “आम आदमी हैं जी हम तो, ऑटो में चलते हैं, जब पार्टी प्रचार के लिए जाता हूं तो “चार्टर प्लेन” से नहीं ट्रेन से जाता हूं।” इस ट्वीट में भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
प्रवेश साहिब सिंह के ट्वीट पर @dhanrajbanthiya यूजर ने लिखा कि वो ऐसे नहीं है जी, वो तो मोदीजी ने बदनाम कर दिया है जी, वो तो बहुत दरियादिल इंसान हैं। सब कुछ फ्री में देते हैं। @GuptaMohitBjp ने लिखा कि 2014 से 2022 हो गया, केजरीवाल दिल्ली में कितनी बार ऑटो से जनता के बीच गए? कितनी बार दिल्ली के ऑटो वालों के घर खाना खाया? कितनी बार बिना सिक्योरिटी के केजरीवाल को देखा गया? सब कुछ दिल्ली में किए घोटालों को छुपाने का प्रयास है।
@rajnsisodia यूजर ने लिखा कि प्रवेश भाई अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में ऐलान किया है कि मैं टैंपू में ही बैठूंगा और मुझे z+सुरक्षा नहीं चाहिए! अब आपकी जिम्मेदारी है कि इन्होंने जो गुजरात में प्रण लिया हैं उसे दिल्ली में भी लागू करवाया जाए। @AnuraggSingh ट्विटर यूजर ने लिखा कि हां, पैदल जाना चाहिए। गुजरात पहुंचने में टाइम लगेगा तो बीजेपी की परेशानी थोड़ी तो कम होगी।
बता दें कि 12 सितंबर को अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक रिक्शाचालक के घर जाकर खाना खाने का आमंत्रण स्वीकार किया था। जब वह रिक्शा में बैठकर खाना खाने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिस वालों के साथ सीएम केजरीवाल की बहस हुई थी। केजरीवाल ने कहा था कि मुझे कोई सिक्योरिटी नहीं चाहिए। आप अपने नेताओं से बोलिए कि वो जनता के बीच जाएं और लोगों से मुलाकात करें। मैं लोगों से मिलने जा रहा हूं, मुझे किसी भी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।