पश्चिम दिल्ली से बीजेपी लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने हाल में ही दिल्ली में मनीष नाम के एक युवक की हत्या का जिक्र कर कहा कि उसको जिहादी तत्वों ने मार दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों के बहिष्कार की अपील की। बीजेपी सांसद के बयान पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया।
बीजेपी सांसद का बयान
जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगर इनकी तबीयत ठीक करनी है तो उसका इलाज है, इनका पूरी तरह से बहिष्कार किया जाए। बीजेपी सांसद की बातें सुन रही जनता ने भी सहमति जताते हुए हाथ उठाया। इसके साथ उन्होंने जनता से अपील की कि वह मुसलमानों की दुकानों से कोई सामान ना खरीदें और इन को किसी भी प्रकार की मजदूरी ना दें।
विनोद कापड़ी ने पीएम से किए ऐसे सवाल
बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए इस बयान पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने सवाल किया कि अपने सांसद की खुलेआम नफरत को आप की सहमति है नरेंद्र मोदी? सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर लोग कई तरह के सवाल कर रहें हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस तरह का बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कमेंट किया, ‘लगता है लगभग 150-200 वर्षों के बाद हमारी मानसिकता कि कमज़ोर को ख़ूब सताओ और ताक़तवर के चरणों में बिछ जाओ। हम पर फिर हावी हो रही है। शायद इसी मानसिकता के कारण हम लगभग एक हज़ार सालों तक विदेशियों की ग़ुलाम रहे। भगवान भारत की रक्षा करें।पत्रकार राजेश साहू ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये दिल्ली के चुने हुए BJP सांसद परवेश साहिब सिंह है। संसद में लोकतंत्र की कसम खाई। शपथ लिया कि बिना भेदभाव काम काम करेंगे। आज देखिए। मंच से सीधे मुस्लिमों का आर्थिक बहिष्कार की बात कर रहे हैं। पूरी की पूरी राजनीति ही नफरत पर टिकी नजर आती है। आज दुश्मन मुस्लिम है। आगे दलित होगा।’
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी बताएं कि आप के सांसद द्वारा इस्तेमाल की गई जहरीली और देश विरोधी भाषा का समर्थन करते हैं या इसको पार्टी से निकालेंगे? नोएडा में बैठे राष्ट्रभक्ति के योद्धा बनने वाले टीवी एंकर बोलेंगे? मुसलमान बराबर का शहरी है गुलाम नहीं। जाफर नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि ये उस पार्टी का सांसद हैं। जिसका नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। क्या भाजपा और नरेंद्र मोदी अपने इस नफ़रती सांसद पर कोई कार्रवाई करेंगे? क्या इस सांसद की सदस्यता रद्द होगी ओम बिरला जी?