पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी एक अजीबो-गरीब बयान देकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गईं हैं। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने बीजेपी सांसद के बयान पर चुटकी ली है।
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने दिया ऐसा बयान
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा,’गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है। एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, क्लियोपैट्रा वो गधे के दूध में नहाती थीं। दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपए में एक बिक रहा है। क्यों न हम लोग बकरे के दूध का और गधे के दूध का साबुन बनाएं?’
गोबर के कंडो पर कही यह बात
इसके उन्होंने कहा कि पेड़ गायब होने की वजह से लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है। परिवार न जाने कितने रुपये लकड़ी पर खर्च कर देता है, इससे अच्छा है… हम गोबर के लंबे कंडे बनाएं और उसमें सामग्री खुशबूदार लगा दें। एक ऑर्डर लगा दें कि जो भी मरता है उसको गोबर के कंडो से हम लोग जला दें। इससे लाखों लाख रुपये के कंडे बिक जाएंगे। मेनका ने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों के ऊपर कुछ भी पैसा कमाएं। बकरी-गाय पाल करके आजतक कोई अमीर नहीं हुआ है।
कांग्रेस नेत्री ने ली चुटकी
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने बीजेपी सांसद के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा,’भाजपाईयों का “गाय से गधे” तक का सुन्दर सफ़र। भाजपा की सुन्दरियों की सुन्दरता का राज आज पता चला।’ इस ट्वीट में अलका लांबा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मीनाक्षी लेखी को भी टैग किया है। बीजेपी सांसद के वायरल वीडियो पर आम यूज़र्स ने भी कटाक्ष करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@officialsandipy नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’स्त्री होने का अनुभव और ख़ूबसूरती का राज बताकर इस देश की महिलाओं पर आपने बड़ा एहसान कर दिया।’ @rajhans1169 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि लो भाई अब गधा पुराण सुनिए। धन्य है अमृत काल। @Hussain18351521 नाम के एक यूजर ने जवाब दिया- आपके पंडाल में करोड़ों रुपए खर्च हो गए सिर्फ़ एक घंटो में । नेता गरीबों को नसीहत देते हैं और खुद एसो आराम। @Cryptic_Miind नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि आप यूज़ करती हैं या नहीं?