उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में सिद्धार्थनगर जिले में आई बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे भाजपा सांसद जगदंबिका पाल और थानाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें जूता ना भीगे इसलिए ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं। इसको देखते ही बीजेपी सांसद SO के ऊपर भड़क गए।

सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने देखा कि जनता की मदद करने के बजाय SO साहब अपना जूता बचाने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़कर बैठे हैं। ये देखते ही बीजेपी सांसद ने भड़कते हुए SO से कहा, ‘थानाध्यक्ष बनने लायक हैं आप?’ बीजेपी सांसद की इतनी बात सुनते ही थानाध्यक्ष ट्रैक्टर से नीचे उतर गए।

बिफर पड़े बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद ने थानाध्यक्ष पर विफरते हुए कहा कि 3 दिन से आपको नाव के लिए फोन कर रहे हैं। अभी तक नाव क्यों नहीं दी गई? थानाध्यक्ष उनके सवालों का जवाब देने लगे तो बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि यहां की हालत देख रहे हैं आप? इसके जवाब में SO ने कहा कि हालत तो बहुत खराब है। जगदंबिका पाल ने आगे कहा कि आप जनता के बीच काम करने के लिए आए हैं, यहां पर आ कर लो मुझसे कह रहे हैं कि उनको कह दीजिए ट्रैक्टर से उतर जाए।

आपके खिलाफ नहीं कर रहे कार्रवाई…

बीजेपी सांसद ने इस दौरान कहा कि मैं आपके खिलाफ कार्रवाई नहीं रह कर रहा हूं लेकिन आपके इतना दिमाग होना चाहिए। जनता आपको घेर कर खड़ी है लेकिन आप ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं, 2 कदम आप चलोगे नहीं तो हम क्या कर पाएंगे। SO ने जवाब में कहा कि मैंने एसडीएम और सीओ साहब से बात की है लेकिन अभी तक काम नहीं हो पाया है। मैंने एसडीएम के पास जाकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि हम व्यवस्था कराते हैं।

लोगों के रिएक्शन

पिंटू कनौजिया नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि नौटंकीबाज नेता लोग तो गाड़ी में कपड़े बदल लेंगे लेकिन दरोगा विचारा क्या करेगा। शूरसेन बहादुर नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा, ‘वाह रे दरोगा जी।’ राम प्रसाद नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि जूते का प्रेम तो भगवान से भी ज्यादा है, मंदिर जाने पर भी ध्यान नहीं हटता है। जानकारी के लिए बता दें कि डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने डीएम से कहा कि वह तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराएं।