बिलकिस बानों केस के आरोपियों को जब जेल से रिहा कर दिया गया तो इसकी खूब आलोचना की गई। सरकार पर सवाल उठाये गए, प्रधानमंत्री पर तंज कसे गए। कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुआ लेकिन अब भाजपा की सांसद ने बिलकिस बानों के मामले को एक छोटा केस बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद इन्दु गोस्वामी का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
भाजपा सांसद का वीडियो वायरल
एक वीडियो में इन्दु गोस्वामी कहती दिखाई दे रही हैं कि एक छोटे से बिलकिस बानों की घटना को लेकर, केंद्र सरकार और राज सरकारों द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण अभियान को दबा देंगे तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं कानूनी विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन मेरा यह मानना है कि अगर एक छोटी सी चीज को कर लेकर कार्ययोजना पर ही सवाल खड़ा करते हैं तो यह ठीक नहीं है। इस पर लोगों ने सांसद पर पलटवार किया है।
भड़के लोगों ने किए ऐसे कमेंट
समाजसेवी योगी भयाना ने वीडियो शेयर कर लिखा कि मुझे शर्म आती है कि हम ऐसे महिला को चुनकर सांसद बनाया, जो कहती है बिलकिस बानों छोटा केस है। एक महिला होकर एक महिला के लिए ऐसी घटिया सोच। पत्रकार प्रज्ञा मिश्र ने लिखा कि ये महिला हैं, बीजेपी सांसद भी हैं, गर्भवती बिलकिस बनो के गैंगरेप को, फिर उसके घर के 7 लोगों की हत्या को छोटा सा केस बता रही हैं। कोई जाहिल गवार 2 टके का ट्रोलर भी ये बात कहता तो उसकी परवरिश और पैदाइश पर प्रश्न चिह्न लगते। दुर्भाग्य है की ये मैडम बेटी बचाओ वाले दल की माननीय हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि इस औरत को औरत होने का भी कोई मायने नहीं है, जो इतने दर्दनाक घटना होने के बावजूद इसे छोटा मामला बता रही हैं। @ImAbhaChaudhary यूजर ने लिखा कि भाजपा की महिला सांसद इन्दू गोस्वामी को एक अन्याय व रेप पीड़ित महिला की तकलीफ, उसकी अस्मिता का एहसास तक नहीं, क्या # बिलकिस बानो सम्मान की हकदार नहीं है?
@Abhijee20291856 यूजर ने लिखा कि किसी महिला का रेप हो, उसकी बच्ची को उसके आंखो के सामने मार दिया जाए, उसके परिवार के लोगों की हत्या कर दी जाए और मैडम के लिए यह छोटा सा बस मुकदमा हैं। मुझे शर्म आता है कि इस तरह के लोग सांसद हैं जो महिला हो कर भी महिला का दर्द नहीं समझते।@aakashjikunwar यूजर ने लिखा कि सारे शर्मनाक काम सत्ता पक्ष के लोग ही क्यों कर हैं? क्या वे भूल रहे हैं कि वे सत्ता में हैं और उनके बयानों का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?
बता दें कि बिलकिस बानों केस के दोषियों को गुजरात सरकार की कमिटी ने जेल से बाहर करने का फैसला किया था जिसके बाद सभी 11 दोषियों को जेल से रिहा कर दिया गया था। जब दोषी जेल से बाहर आये तो उनका माला पहनाकर स्वागत किया था, इस पर खूब बवाल मचा था। अब भाजपा सांसद के बयान पर लोग भड़के हुए हैं।